ETV Bharat / city

50 लाख के लालच में पत्नी का हत्यारा बना पति!, तलाश में जुटी पुलिस - नंदग्राम गाजियाबाद क्राइम न्यूज

गाजियाबाद में 50 लाख रुपये के लालच में पति अपनी ही पत्नी का हत्यारा बन गया. ऐसा मृतका के परिजनों का आरोप है. बता दें कि पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.

husband shot wife in ghaziabad
पत्नी का हत्यारा बना पति!
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नंदग्राम इलाके में पति ने पत्नी को 4 गोलियां मारी और फरार हो गया. घायल पत्नी को जब तक अस्पताल ले जाया जाता,तब तक उसकी मौत हो गई थी. दरअसल कुलदीप त्यागी की शादी करीब सवा साल पहले मुजफ्फरनगर की रहने वाली सारिका से हुई थी.

पत्नी का हत्यारा बना पति!

आरोप है कि दहेज के लिए सारिका को परेशान किया जाता था और इसी वजह से पति-पत्नी में झगड़ा रहता था. पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि 50 लाख रुपये की मांग दहेज में की जा रही थी. मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी और आरोपी पति फरार हो गया. आरोपी पति कुलदीप त्यागी की पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: नूंह राहुल हत्याकांड: 6 दिन बाद भी अनसुलझी है हत्या की गुत्थी, आरोपी गिरफ्त से बाहर

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद मायके से महिला का भाई और कुछ लोग ही गाजियाबाद के नंद ग्राम इलाके में पहुंच पाए हैं. पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. अन्य कारणों की भी जांच पुलिस द्वारा मामले में की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने युवक की हत्या कर फरार चल रहे दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

परिजनों ने लगाए दहेज के आरोप

आरोपी पति ने तब तक पत्नी को गोली मारी जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. एक तरफ कोरोना काल मे सभी लोग घरों में है, तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद होने का दावा किया जा रहा है. गोली चलने की आवाज घरों में लोगों ने सुनी, इसके बाद आरोपी पति मौके से फरार भी हो गया. जाहिर है उसमें पुलिस का भी कोई डर नहीं था, परिवार का कहना है कि फिलहाल आरोपी कोई काम नहीं कर रहा था. घर में रहकर बस पत्नी के ससुराल वालों से मोटी रकम ऐंठ कर अमीर बनना चाहता था. शादी के वक्त भी काफी दहेज दिया गया था. परिवार ने यहां तक आरोप लगाया है कि आरोपी का किसी अन्य महिला के साथ रिश्ता था, आरोपी की कॉल डिटेल भी पुलिस खंगालेगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नंदग्राम इलाके में पति ने पत्नी को 4 गोलियां मारी और फरार हो गया. घायल पत्नी को जब तक अस्पताल ले जाया जाता,तब तक उसकी मौत हो गई थी. दरअसल कुलदीप त्यागी की शादी करीब सवा साल पहले मुजफ्फरनगर की रहने वाली सारिका से हुई थी.

पत्नी का हत्यारा बना पति!

आरोप है कि दहेज के लिए सारिका को परेशान किया जाता था और इसी वजह से पति-पत्नी में झगड़ा रहता था. पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि 50 लाख रुपये की मांग दहेज में की जा रही थी. मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी और आरोपी पति फरार हो गया. आरोपी पति कुलदीप त्यागी की पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: नूंह राहुल हत्याकांड: 6 दिन बाद भी अनसुलझी है हत्या की गुत्थी, आरोपी गिरफ्त से बाहर

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद मायके से महिला का भाई और कुछ लोग ही गाजियाबाद के नंद ग्राम इलाके में पहुंच पाए हैं. पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. अन्य कारणों की भी जांच पुलिस द्वारा मामले में की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने युवक की हत्या कर फरार चल रहे दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

परिजनों ने लगाए दहेज के आरोप

आरोपी पति ने तब तक पत्नी को गोली मारी जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. एक तरफ कोरोना काल मे सभी लोग घरों में है, तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद होने का दावा किया जा रहा है. गोली चलने की आवाज घरों में लोगों ने सुनी, इसके बाद आरोपी पति मौके से फरार भी हो गया. जाहिर है उसमें पुलिस का भी कोई डर नहीं था, परिवार का कहना है कि फिलहाल आरोपी कोई काम नहीं कर रहा था. घर में रहकर बस पत्नी के ससुराल वालों से मोटी रकम ऐंठ कर अमीर बनना चाहता था. शादी के वक्त भी काफी दहेज दिया गया था. परिवार ने यहां तक आरोप लगाया है कि आरोपी का किसी अन्य महिला के साथ रिश्ता था, आरोपी की कॉल डिटेल भी पुलिस खंगालेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.