नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजिय़ाबाद में 11 सितंबर को सब्जी व्यापारी अनीश की मसूरी के जंगल में लाश मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया था, अब उसी मामले में एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. हत्या करने वाली कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही थी. दरअसल, पत्नी के अवैध संबंध पति के फूफा से थे, जिसके चलते मृतक की पत्नी के फूफा के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया. मामले में मोड़ तब आया, जब वारदात वाले दिन मृतक के फूफा ने भी पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पुलिस की जांच का दायरा मृतक के फूफा जान मोहम्मद तक पहुंचा, लेकिन जान मोहम्मद को जैसे ही पता चला कि पुलिस उन तक आ रही है, उससे पहले ही जान मोहम्मद ने घर में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. इसके बाद पुलिस के सामने यह मामला और ज्यादा पेचीदा हो गया था. पुलिस ने जान मोहम्मद के फोन को खंगाला तो पता चला कि जान मोहम्मद की सबसे ज्यादा बात मृतक की पत्नी दिलशादी से होती थी. इसके बाद दिलशादी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गई.
दिलशादी ने बताया कि वह अपने पति अनीश से छुटकारा पाना चाहती थी, अनीश के फूफा जान मोहम्मद ने दिलशादी को आश्वस्त किया था कि पति से अलग होने के बाद वह दिलशादी का ख्याल रखेंगे, लेकिन इस बीच दोनों को लालच आ गया कि अनीश के नाम करीब 9 बीघा जमीन है. अगर अनीश को रास्ते से हटा दिया जाएगा तो अनीश की जमीन भी दोनों के नाम हो सकती है. इसलिए प्लान तैयार किया गया था. इस मामले में पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की गई.
वारदात को अंजाम देने से पहले पत्नी दिलशादी ने पति अनीश को बहाने से हापुड़ भेजा था. रास्ते में जान मोहम्मद ने अनीश को बातों में उलझाया और जंगल की तरफ ले गया. इसके बाद सिर पर हमला करके अनीश की हत्या करके शव को वहीं ठिकाने लगा दिया. किसी को शक न हो इसलिए हत्या की बात पता चलने के थोड़ी देर बाद ही मृतक की पत्नी अनीश ने घर में शोर मचा दिया था कि पति वापस नहीं आया है, जिसके बाद सबने अनीश की तलाश शुरू की.
इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद में मां से बदतमीजी करने पर दोस्त की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में दूसरी शादी के नाम पर महिला को दो लाख में बेचा