ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डर: आंदोलन के 100 दिन पूरे, गर्मियों की तैयारी में जुटे किसान - gahazipur border farmer protest news

भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा कि किसान यहां गर्मी की तैयारी कर रहे हैं, और कूलर और पंखे आ रहे हैं. इसके अलावा किसानों ने गर्मी से बचाने वाले टेंट भी लगा दिए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 8 मार्च को यहां महिला दिवस मनाया जाएगा, जिसमें मंच भी महिलाएं संभालेंगी. इसके अलावा अन्य किसानों से भी हमने 100 दिन पूरे होने पर बात की.

hundred day completed farmer protest gahazipur border
गाजीपुर बॉर्डर: आंदोलन के 100 दिन पूरे, गर्मियों की तैयारी में जुटे किसान
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 2:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान आंदोलन को आज पूरे 100 दिन का वक्त बीत गया है. 100 दिन पूरे होने पर किसानों से हमने बात की. किसानों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन पर बैठे रहेंगे.

आंदोलन के 100 दिन पूरे

भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा कि किसान यहां गर्मी की तैयारी कर रहे हैं, और कूलर और पंखे आ रहे हैं. इसके अलावा किसानों ने गर्मी से बचाने वाले टेंट भी लगा दिए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 8 मार्च को यहां महिला दिवस मनाया जाएगा, जिसमें मंच भी महिलाएं संभालेंगी. इसके अलावा अन्य किसानों से भी हमने 100 दिन पूरे होने पर बात की.

ठंड देखी, गर्मी देखी और अब देखेंगे बरसात: राकेश टिकैत


'यहीं मनाएंगे होली का त्यौहार'

किसान ने कहा कि अभी तो सिर्फ सेंचुरी पूरी हुई है. अभी कई सेंचुरी बाकी है. होली के त्यौहार के लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गांव गांव से लकड़ियां आ रही है, और होलिका दहन की तैयारी चल रही है. उन्होंने फिर से चेताया कि किसानों का हौसला नहीं टूटेगा. किसान अपने कामों में लगे हुए हैं. गन्ने की कटाई का कार्य भी किसान कर रहे हैं, और आंदोलन स्थल पर भी किसान मौजूद हैं.

गाजीपुर बॉर्डर: ओडिशा के मूर्तिकार ने मूर्ति बनाकर दिया किसान आंदोलन को समर्थन


'हम नहीं करेंगे अब बात'

किसानों के नेता राकेश टिकैत ने कल ही साफ कर दिया था, कि सरकार से किसान कोई बात नहीं करेंगे. जब सरकार पहल करेगी तभी बात होगी. पूर्व में किसान नेताओं से कहा गया था कि एक फोन कॉल की दूरी पर सरकार है, लेकिन ना तो अभी सरकार की तरफ से कोई पहल हुई है, और ना ही किसानों की तरफ से बातचीत का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में सवाल सभी के ज़हन में यह है कि बात कैसे बनेगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान आंदोलन को आज पूरे 100 दिन का वक्त बीत गया है. 100 दिन पूरे होने पर किसानों से हमने बात की. किसानों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन पर बैठे रहेंगे.

आंदोलन के 100 दिन पूरे

भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा कि किसान यहां गर्मी की तैयारी कर रहे हैं, और कूलर और पंखे आ रहे हैं. इसके अलावा किसानों ने गर्मी से बचाने वाले टेंट भी लगा दिए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 8 मार्च को यहां महिला दिवस मनाया जाएगा, जिसमें मंच भी महिलाएं संभालेंगी. इसके अलावा अन्य किसानों से भी हमने 100 दिन पूरे होने पर बात की.

ठंड देखी, गर्मी देखी और अब देखेंगे बरसात: राकेश टिकैत


'यहीं मनाएंगे होली का त्यौहार'

किसान ने कहा कि अभी तो सिर्फ सेंचुरी पूरी हुई है. अभी कई सेंचुरी बाकी है. होली के त्यौहार के लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गांव गांव से लकड़ियां आ रही है, और होलिका दहन की तैयारी चल रही है. उन्होंने फिर से चेताया कि किसानों का हौसला नहीं टूटेगा. किसान अपने कामों में लगे हुए हैं. गन्ने की कटाई का कार्य भी किसान कर रहे हैं, और आंदोलन स्थल पर भी किसान मौजूद हैं.

गाजीपुर बॉर्डर: ओडिशा के मूर्तिकार ने मूर्ति बनाकर दिया किसान आंदोलन को समर्थन


'हम नहीं करेंगे अब बात'

किसानों के नेता राकेश टिकैत ने कल ही साफ कर दिया था, कि सरकार से किसान कोई बात नहीं करेंगे. जब सरकार पहल करेगी तभी बात होगी. पूर्व में किसान नेताओं से कहा गया था कि एक फोन कॉल की दूरी पर सरकार है, लेकिन ना तो अभी सरकार की तरफ से कोई पहल हुई है, और ना ही किसानों की तरफ से बातचीत का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में सवाल सभी के ज़हन में यह है कि बात कैसे बनेगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.