नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीती रात हुई बारिश की वजह से डासना के भूरगढ़ी (Bhurgarhi of Dasna) इलाके में एक परिवार का आशियाना तेज आंधी और बारिश का झोंका सहन नहीं कर पाया और गिर गया. मकान की दो दीवारें जब भरभरा कर गिरी उस समय परिवार के सदस्य घर में ही मौजूद थे. किसी तरह से बाहर उन्होंने भाग अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि परिवार के सदस्यों की जान बाल बाल बच गई. मगर घर का ज्यादातर सामान मलबे में दब गया.
Ghaziabad: तेज बारिश से भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, बाल-बाल बचा परिवार - mud house collapsed Dasna
डासना के भूरगढ़ी (Bhurgarhi of Dasna) में बीती रात हुई बारिश की वजह से एक कच्चा मकान (mud house) गिर गया. मकान की दोनों दीवारें गिरने का कारण बताया जा रहा है कि मकान को पक्के तरीके से निर्मित नहीं करवाया गया था. क्योंकि परिवार के पास पक्का मकान बनवाने के लिए पैसे नहीं है.
आंधी बारिश से गिरा कच्चा मकान
नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीती रात हुई बारिश की वजह से डासना के भूरगढ़ी (Bhurgarhi of Dasna) इलाके में एक परिवार का आशियाना तेज आंधी और बारिश का झोंका सहन नहीं कर पाया और गिर गया. मकान की दो दीवारें जब भरभरा कर गिरी उस समय परिवार के सदस्य घर में ही मौजूद थे. किसी तरह से बाहर उन्होंने भाग अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि परिवार के सदस्यों की जान बाल बाल बच गई. मगर घर का ज्यादातर सामान मलबे में दब गया.