नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसकी वजह से अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की भारी कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में इस आपदा के दौर में हिंदू युवा वाहिनी कोरोना मरीजों के परिजनों को दिन-रात निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा कर उनकी मदद कर रही है.
हिंदू युवा वाहिनी के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा का कहना है कि हम सभी एक अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे हैं. हमारे कई परिवारों में परेशानी चल रही है. मेरा अनुरोध है कि सभी एक दूसरे के लगातार संपर्क में रहें निसंकोच अपनी तकलीफ और आवश्यकताएं एक दूसरे से सांझा करें.
हिम्मत बढ़ाते हुए करे काउंसलिंग
यह वक्त भी गुजर जायेगा दवा से ज्यादा हौसले की जरूरत है. किसी भी परिस्थिति में मनोबल कम ना होने दें. दूसरों की हिम्मत बढ़ाते हुए उनकी कॉउंसलिंग करें. एक दूसरे से बातचीत करें. मन हल्का होगा. हम सभी इस परीक्षा की घड़ी में साथ रहें. आयुष त्यागी ने बताया कि हिन्दू युवा वाहिनी जिला कार्यालय पर प्रतिदिन 10 से 15 ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंद लोगों को वितरण कर रहे है.