ETV Bharat / city

गाजियाबाद में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल, भाईचारे से अदा हुई नमाज - ghaziabad police

गाजियाबाद में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई. एक तरफ मुस्लिम समाज ने नमाज अदा की वहीं हिंदू समाज ने पुलिस आधिकारियों के साथ व्यवस्था संभाली. ईटीवी भारत ने इस पर शहीद नगर इलाके के पार्षद आदिल मलिक और सिविल डिफेंस कर्मी ए के ठाकुर से बातचीत की.

hindu-muslim harmony seen in ghaziabad during friday namaaz
गाजियाबाद में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 5:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जुम्मे की नमाज के दिन हिंदू-मुस्लिम एकता देख आपसी सौहार्द की एक मिसाल कायम हुई है. एक तरफ जब मुस्लिम समाज नमाज अदा कर रहे था, तो वही हिंदू समाज के लोग पुलिस अधिकारियों के साथ व्यवस्था संभालने में लगे थे. अधिकारियों की सूझबूझ से गाजियाबाद में सब कुछ शांति पूर्ण बना हुआ है.

गाजियाबाद में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल

जुम्मे की नमाज हुई शांतिपूर्ण अदा

गुरुवार की रात से ही गाजियाबाद के तमाम संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा पीएसी तैनात कर दी गई थी. शुक्रवार को दिन तक जुम्मे की नमाज अदा हो गई. अधिकारी खुद तमाम जगह पर मौजूद रहे, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे, जो अधिकारियों के साथ व्यवस्था संभालने में मदद कर रहे थे. जहां हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी देखने को मिली और जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई.

'सभी त्योहार मनाते हैं एक साथ'

शहीद नगर इलाके के पार्षद आदिल मलिक का कहना है कि यहां पर सभी समाज के लोग एक साथ मिलकर सभी त्योहार मनाते हैं और भाईचारा कायम रहता है. वही सिविल डिफेंस कर्मी ए के ठाकुर का कहना है कि सभी समाज के लोगों ने मिलकर यहां व्यवस्था संभालने में अपनी-अपनी जिम्मेदारी अदा की है. इसी तरह मिलजुल कर आज जुम्मे की नमाज अदा करने में सब ने अहम भूमिका निभाई है.

पुलिस अधिकारी रहे मुस्तैद

अधिकारियों ने सभी समाज के साथ मिलकर व्यवस्था को बनाए रखने में काफी सूझबूझ दिखाई. पहले से ही पीस मीटिंग करके सर्व समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जुम्मे की नमाज के दिन हिंदू-मुस्लिम एकता देख आपसी सौहार्द की एक मिसाल कायम हुई है. एक तरफ जब मुस्लिम समाज नमाज अदा कर रहे था, तो वही हिंदू समाज के लोग पुलिस अधिकारियों के साथ व्यवस्था संभालने में लगे थे. अधिकारियों की सूझबूझ से गाजियाबाद में सब कुछ शांति पूर्ण बना हुआ है.

गाजियाबाद में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल

जुम्मे की नमाज हुई शांतिपूर्ण अदा

गुरुवार की रात से ही गाजियाबाद के तमाम संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा पीएसी तैनात कर दी गई थी. शुक्रवार को दिन तक जुम्मे की नमाज अदा हो गई. अधिकारी खुद तमाम जगह पर मौजूद रहे, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे, जो अधिकारियों के साथ व्यवस्था संभालने में मदद कर रहे थे. जहां हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी देखने को मिली और जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई.

'सभी त्योहार मनाते हैं एक साथ'

शहीद नगर इलाके के पार्षद आदिल मलिक का कहना है कि यहां पर सभी समाज के लोग एक साथ मिलकर सभी त्योहार मनाते हैं और भाईचारा कायम रहता है. वही सिविल डिफेंस कर्मी ए के ठाकुर का कहना है कि सभी समाज के लोगों ने मिलकर यहां व्यवस्था संभालने में अपनी-अपनी जिम्मेदारी अदा की है. इसी तरह मिलजुल कर आज जुम्मे की नमाज अदा करने में सब ने अहम भूमिका निभाई है.

पुलिस अधिकारी रहे मुस्तैद

अधिकारियों ने सभी समाज के साथ मिलकर व्यवस्था को बनाए रखने में काफी सूझबूझ दिखाई. पहले से ही पीस मीटिंग करके सर्व समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.