नई दिल्ली/गाजियाबाद: जुम्मे की नमाज के दिन हिंदू-मुस्लिम एकता देख आपसी सौहार्द की एक मिसाल कायम हुई है. एक तरफ जब मुस्लिम समाज नमाज अदा कर रहे था, तो वही हिंदू समाज के लोग पुलिस अधिकारियों के साथ व्यवस्था संभालने में लगे थे. अधिकारियों की सूझबूझ से गाजियाबाद में सब कुछ शांति पूर्ण बना हुआ है.
जुम्मे की नमाज हुई शांतिपूर्ण अदा
गुरुवार की रात से ही गाजियाबाद के तमाम संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा पीएसी तैनात कर दी गई थी. शुक्रवार को दिन तक जुम्मे की नमाज अदा हो गई. अधिकारी खुद तमाम जगह पर मौजूद रहे, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे, जो अधिकारियों के साथ व्यवस्था संभालने में मदद कर रहे थे. जहां हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी देखने को मिली और जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई.
'सभी त्योहार मनाते हैं एक साथ'
शहीद नगर इलाके के पार्षद आदिल मलिक का कहना है कि यहां पर सभी समाज के लोग एक साथ मिलकर सभी त्योहार मनाते हैं और भाईचारा कायम रहता है. वही सिविल डिफेंस कर्मी ए के ठाकुर का कहना है कि सभी समाज के लोगों ने मिलकर यहां व्यवस्था संभालने में अपनी-अपनी जिम्मेदारी अदा की है. इसी तरह मिलजुल कर आज जुम्मे की नमाज अदा करने में सब ने अहम भूमिका निभाई है.
पुलिस अधिकारी रहे मुस्तैद
अधिकारियों ने सभी समाज के साथ मिलकर व्यवस्था को बनाए रखने में काफी सूझबूझ दिखाई. पहले से ही पीस मीटिंग करके सर्व समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई थी.