नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के प्रतीक जलसे का आयोजन मुरादनगर में 8 अप्रैल को किया जाएगा. जिसमें दोनों समुदायों के धर्मगुरु लोगों को कोरोना के नियमों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा.
हर साल होता है आयोजन
हर वर्ष मुरादनगर के मशहूर मलिक नगर के मदरसे में हिंदू मुस्लिम भाईचारे के सहयोग से एक जलसे का आयोजन किया जाता है. जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय से जुड़े धर्मगुरु हिस्सा लेते हैं. जोकि दोनों धर्मों के जुड़े लोगों को एक दूसरे के धर्म की खूबियां बताते हुए आपसी भाईचारे को मजबूत करने की अपील करते हैं.
8 अप्रैल को होगा जलसे का आयोजन
ईटीवी भारत को मलिक नगर मदरसे के मुफ्ती मजहर कासमी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को देखते हुए हिंदू मुस्लिम-समुदाय ने मिलकर तय किया है कि वह जलसे के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे.ऐसे में इस साल जलसे का आयोजन 8 अप्रैल को किया जायेगा.
हिंदू मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु होते हैं शामिल
मुफ्ती ने बताया कि इस जलसे में कोरोना के सभी नियमों का पालन किया जाएगा. लेकिन इस बार इस जलसे में लाखों की भीड़ ना होकर कम लोगों की ही संख्या की जाएगी. इस जलसे को आयोजित करने से पहले हुए वह प्रशासन से अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र भी दे चुके हैं.