नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगले महीने गाजियाबाद बार एसोसिएशन का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि जून या जुलाई के महीने में बार एसोसिएशन का चुनाव कराया जा सकता है.
गौरतलब है कि पिछले साल 9 मई को बार एसोसिएशन के चुनाव हुए थे. लेकिन इस साल देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसमें विलंब की आशंका जताई जा रही है.
हाईकोर्ट बेंच की मांग पर चुनाव
गाजियाबाद में कई सालों से हाईकोर्ट की बेंच की मांग की जा रही है. वकीलों का कहना है कि उन्हें किसी भी मामले की सुनवाई के लिए लखनऊ या इलाहाबाद का चक्कर लगाना पड़ता है. लखनऊ या इलाहाबाद आने जाने में समय की बर्बादी होती ही है.
कई सालों से कर रहे हैं प्रदर्शन
पूरे पश्चिमी यूपी में कहीं भी हाईकोर्ट की बेंच नहीं है. इसलिए इस वर्ष जो भी गुट हाई कोर्ट बेंच गाजियाबाद में खुलवाने का आश्वासन देगा वकीलों का वोट उसी गुट को मिलेगा. ज्ञात है कि गाजियाबाद में हाईकोर्ट की बेंच को मांग को लेकर वकील पिछले कई सालों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.