नई दिल्ली/गाजियाबाद: 15 अगस्त पर IB की रिपोर्ट के बाद दिल्ली और यूपी में आतंकी हमले की साजिश के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है. ये अर्लट दिल्ली, गाजियाबाद और लखनऊ में जारी किया गया है. हाई अलर्ट के बाद गाजियाबाद के मॉल, बाजार, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है.
गाजियाबाद का सघन चेकिंग अभियान
वहीं खुफिया विभाग गाजियाबाद के होटलों और संवेदनशील जगहों पर रहने वाले लोगों का सत्यापन करवा रही है. रेलवे स्टेशनों पर हर आने-जाने वाले हर शख्स की तालाशी ली जा रही है. वहीं जिले के मुख्य बाजारों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के चलते विशेष सतर्कता
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि 15 अगस्त पर रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ है. जिसको लेकर जिले में सतर्कता ओर चेकिंग अभियान बढ़ाया गया है. दिल्ली और यूपी के बॉर्डर्स पर भी पुलिस की चेकिंग बढ़ाई गई है.