नई दिल्ली/गाजियाबाद : फिजाओं की तस्वीर जब कैमरे में कैद हुई तो दिखाई दे रहा था कि किस तरह शहर ने घने कोहरे की चादर ओढ़ी हुई है. गाजियाबाद के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले पुराने बस अड्डे के पास विजिबिलिटी नाम मात्र रह गई.
गाजियाबाद में कुछ मीटर की विजिबिलिटी भी नहीं थी. जिसकी वजह से सुबह नोकरी पेशा लोगों को घर से निकलने और काम धंधे पर पहुंचने में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:-गाजीपुर बॉर्डर: आंदोलन स्थल की बिजली कटी, टिकैत बोले-जारी रहेगा आंदोलन
वहीं सड़क पर कुछ लोग अलाव का सहारा ले रहे है तो कुछ चाय की चुस्की से ठंड दूर करने में लगे हैं. शहर ने आज सुबह से ही घने कोहरे की चादर ओढ़ी है तो वहीं तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज हो रही है .जिसका कारण है पहाड़ी इलाके में हो रही जबरदस्त बर्फबारी से मैदानी इलाकों में लगातार शीत लहरचल रही है. उसकी वजह से तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया है.