ETV Bharat / city

गुरु के प्रवचन सुन इंजीनियरिंग के छात्र ने 7वीं मंजिल से लगाई छलांग! मौत - ghaziabad crime news

क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में रहने वाले छात्र ने गुरु का प्रवचन सुन 7वीं मंजिल के अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगाई थी. छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी थी. पुलिस ने कथित गुरु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

गुरु के अधंविश्वास में फंस कर छात्र ने की थी आत्महत्या.
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 6:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र ने गुरु का प्रवचन सुन 7वीं मंजिल के अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगाई थी. छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी थी, शिकायत मिलने पर पुलिस ने कथित गुरु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

गुरु के अधंविश्वास में फंस कर छात्र ने की थी आत्महत्या.

गुरु के अधंविश्वास में फंस कर छात्र ने की थी आत्महत्या

  • गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में 7वीं मंजिल के फ्लैट में इंजीनियरिंग छात्र स्वप्निल अपने माता-पिता के साथ रहता था.
  • बीते 20 अक्टूबर को उसने बालकनी से कूदकर अपनी जान दे दी थी.
  • परिजनों का आरोप है कि वह कुछ दिनों से राजस्थान के झुंझनु निवासी कथित गुरु के झांसे में आ गया था.
  • युवक घर में यूट्यूब पर घंटों केवल गुरु के प्रवचन सुनता था और अलग ही जीवन शुरू कर दिया था.
  • आरोप है कि इन प्रवचनों ने उसका दिमाग इस कदर भटका दिया कि उसने अपने घर के सातवें माले से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई
  • अब मामले में परिजनों ने कथित गुरु के खिलाफ तहरीर दी है.
  • थाना विजय नगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर उस कथित गुरु की तलाश शुरू कर दी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र ने गुरु का प्रवचन सुन 7वीं मंजिल के अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगाई थी. छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी थी, शिकायत मिलने पर पुलिस ने कथित गुरु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

गुरु के अधंविश्वास में फंस कर छात्र ने की थी आत्महत्या.

गुरु के अधंविश्वास में फंस कर छात्र ने की थी आत्महत्या

  • गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में 7वीं मंजिल के फ्लैट में इंजीनियरिंग छात्र स्वप्निल अपने माता-पिता के साथ रहता था.
  • बीते 20 अक्टूबर को उसने बालकनी से कूदकर अपनी जान दे दी थी.
  • परिजनों का आरोप है कि वह कुछ दिनों से राजस्थान के झुंझनु निवासी कथित गुरु के झांसे में आ गया था.
  • युवक घर में यूट्यूब पर घंटों केवल गुरु के प्रवचन सुनता था और अलग ही जीवन शुरू कर दिया था.
  • आरोप है कि इन प्रवचनों ने उसका दिमाग इस कदर भटका दिया कि उसने अपने घर के सातवें माले से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई
  • अब मामले में परिजनों ने कथित गुरु के खिलाफ तहरीर दी है.
  • थाना विजय नगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर उस कथित गुरु की तलाश शुरू कर दी है.
Intro:गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र ने गुरु का प्रवचन सुन 7वीं मंजिल के अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगाई थी। छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी थी।शिकायत मिलने पर पुलिस कथित गुरु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।


Body:गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में 7वीं मंजिल के फ्लैट में इंजीनियरिंग छात्र स्वप्निल अपने माता-पिता के साथ रहता था। बीते 20 अक्टूबर को उसने बालकनी से कूदकर अपनी जान दे दी थी। परिजनों का आरोप है कि वह कुछ दिनों से किसी राजस्थान के झुंझनु निवासी कथित गुरु के झांसे में आ गया था।
Conclusion:वह घर में यूट्यूब पर घंटों केवल गुरु के प्रवचन सुनता था और अलग ही जीवन शुरू कर दिया था। आरोप है कि इन प्रवचनों ने उसका दिमाग इस कदर भटका दिया कि उसने अपने घर के सातवें माले से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई फिलहाल परिजनों ने तहरीर दी है थाना विजय नगर पुलिस तहरीर के आधार पर उस कथित गुरु की तलाश शुरू कर दी है

बाईट - मनीष मिश्र / एसपी सिटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.