नई दिल्ली/गाजियाबाद : डासना स्थित प्राचीन देवी मंदिर में घुसे अज्ञात लोगों ने मंगलवार सुबह मंदिर में सो रहे एक संत पर चाकू से हमला कर दिया था. संत का नाम नरेशानंद है जो बिहार से यहां आकर ठहरे हुए थे. घायल संत को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जहां संत का इलाज चल रहा है.
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग और भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा डासना मंदिर में घायल स्वामी नरेशानन्द को देखने यशोदा अस्पताल पहुंचे. अतुल गर्ग ने डॉक्टर से मुलाकात कर स्वामी नरेशानन्द के स्वास्थ्य की जानकारी ली. अस्पताल में मंदिर से उपस्थित अनिल यादव ने अतुल गर्ग को स्वमी नरेशानन्द स्वास्थ्य के बारे में बताया. अतुल गर्ग ने आश्वस्त किया जल्द ही हमलावर को हिरासत में लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : डासना देवी मंदिर मामला: मुझे उम्मीद है इस घटना को सरकार गंभीरता से लेगी- BJP विधायक
बता दें कि डासना देवी मंदिर के मुख्य महंत नरसिंहानंद सरस्वती को जान से मारने की धमकी मिली थी. दिल्ली में पकड़े गए आतंकी ने भी यह खुलासा किया था कि मंदिर में जाकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में साजिश की गई थी. हालांकि वर्तमान घटना को किसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.ये भी पढ़ें : डासना मंदिर केस: घंटे और घड़ियाल के साथ हिंदू महासभा का प्रदर्शन, आरोपियों को सजा की मांग