ETV Bharat / city

मुरादनगर में लगा स्वास्थ मेला, तीन हज़ार से ज्यादा लोगों को मिला इलाज - 3 हज़ार लोगों को मिला इलाज

गाज़ियाबाद के मुरादनगर स्तिथ स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह के द्वारा किया गया.

Ghaziabad health fair
मुरादनगर में लगा स्वास्थ मेला
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 7:55 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर स्तिथ स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह के द्वारा किया गया. इस दौरान सांसद वीके सिंह ने कहा स्वास्थ मेलों का उद्देश्य लोगों के अंदर स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करना और सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जनता को बताना है कि किस तरह से सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर है. ताकि समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की सेवाएं पहुंच सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा 60 हजार करोड़ रुपए का एक प्रावधान भी किया गया है. जिससे कि पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक सुविधाएं देकर जनता को लाभान्वित किया जा सके.

वहीं मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने बताया कि अभी तक गांव-देहात और दूरदराज के रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर जिला अस्पताल का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आयोजन से सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही जनता को काफी राहत प्रदान की गई है. इस मेले के आयोजन से चिकित्सा सुविधा स्थानीय लोगों के द्वार तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार के चिकित्सा सुविधा के साथ जांच और उपचार की व्यवस्था की गई है.

मुरादनगर में लगा स्वास्थ मेला

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि स्वास्थ मेले से आम जनता एक ही स्थान पर निशुल्क चिकित्सीय परामर्श जांच व दवाओं को प्राप्त कर सकते हैं. आरोग्य मेला नि:शुल्क होने के कारण यह व्यवस्था नागरिकों में काफी लोकप्रिय है. इस मेले में चिकित्सा शिक्षा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं आयुष विभाग की सेवाएं दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि आम जनता को ट्रिपल डी की सुविधा मिलेगी. आरोग्य मेला से एक ही स्थान पर ही आम जनता को ट्रिपल डी यानी डॉक्टर, ड्रग्स और डायग्नोस्टिक (चिकित्सक, दवा व जांच) की मुफ्त सुविधा मिल रही है. इसमें मरीजों को एक ही जगह विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श, जांच व दवाओं की मुफ्त सुविधा मिल रही है.

स्वास्थ्य मेले में विभिन्न बीमारियों के कुल 3046 रोगीयों का इलाज किया गया. जिनमें 15 स्कुली बच्चों को मुक्त नजर के चश्में वितरित किए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर स्तिथ स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह के द्वारा किया गया. इस दौरान सांसद वीके सिंह ने कहा स्वास्थ मेलों का उद्देश्य लोगों के अंदर स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करना और सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जनता को बताना है कि किस तरह से सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर है. ताकि समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की सेवाएं पहुंच सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा 60 हजार करोड़ रुपए का एक प्रावधान भी किया गया है. जिससे कि पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक सुविधाएं देकर जनता को लाभान्वित किया जा सके.

वहीं मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने बताया कि अभी तक गांव-देहात और दूरदराज के रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर जिला अस्पताल का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आयोजन से सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही जनता को काफी राहत प्रदान की गई है. इस मेले के आयोजन से चिकित्सा सुविधा स्थानीय लोगों के द्वार तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार के चिकित्सा सुविधा के साथ जांच और उपचार की व्यवस्था की गई है.

मुरादनगर में लगा स्वास्थ मेला

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि स्वास्थ मेले से आम जनता एक ही स्थान पर निशुल्क चिकित्सीय परामर्श जांच व दवाओं को प्राप्त कर सकते हैं. आरोग्य मेला नि:शुल्क होने के कारण यह व्यवस्था नागरिकों में काफी लोकप्रिय है. इस मेले में चिकित्सा शिक्षा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं आयुष विभाग की सेवाएं दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि आम जनता को ट्रिपल डी की सुविधा मिलेगी. आरोग्य मेला से एक ही स्थान पर ही आम जनता को ट्रिपल डी यानी डॉक्टर, ड्रग्स और डायग्नोस्टिक (चिकित्सक, दवा व जांच) की मुफ्त सुविधा मिल रही है. इसमें मरीजों को एक ही जगह विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श, जांच व दवाओं की मुफ्त सुविधा मिल रही है.

स्वास्थ्य मेले में विभिन्न बीमारियों के कुल 3046 रोगीयों का इलाज किया गया. जिनमें 15 स्कुली बच्चों को मुक्त नजर के चश्में वितरित किए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.