नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के लोनी में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय भारत माता भवन पर हवन पूजन किया गया. इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा ने बताया कि भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समिति का गठन हुआ है.
ये समिति मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का काम करेगी. 350 टोलियां बनाई गई है. प्रत्येक टोली 8 से 10 सदस्यों की संख्या की होगी. ये टोलियां घर-घर जाकर जन जागरण अभियान के माध्यम से 15 जनवरी से 31 जनवरी तक संग्रह का काम पूरा करेंगी.
पूजा अर्चना में सफलता की कामना
श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा का कहना है कि पूजा अर्चना करके यह कामना की गई कि सभी को अपने कार्य में सफलता मिले. श्री राम मंदिर के निर्माण से जुड़े सभी कार्य पूरे हो पाए. उन्होंने कहा की भव्य मंदिर के साथ-साथ अनेकों अनेक कार्यालय बनेंगे. रहने की जगह और शोध करने की जगह बनेगी, जिसके लिए सभी जगह यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
10 रुपये से 100 रुपये के कूपन और रसीद
विजय कुमार शर्मा का कहना है कि 10 से 100 रुपये तक के दानदाता को कूपन दिया जा रहा है, तो वहीं 1000 रुपये से ऊपर की रकम देने वाले को रसीद दी जाएगी. जिसमें इनकम टैक्स संबंधित छूट भी शामिल होगी. कार्यालय की टीम बकायदा इस सब का रिकॉर्ड मेंटेन करेगी.
यह भी पढ़ें-घर-घर जाकर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रहित करेगी समिति: महंत नारायण गिरी