नई दिल्ली/गाजियाबाद: सिहानी गेट इलाके में चल रहे शादी समारोह से लाइव फायरिंग का वीडियो सामने आया है. वरमाला के दौरान एक शख्स ने हर्ष फायरिंग की, लेकिन गोली 20 साल के एक युवक को जा लगी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला सिहानी गेट इलाके के नंद ग्राम का है. जहां शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई. गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके से ये बारात आई थी, जिसमें 20 साल का युवक भी शामिल होने आया था. युवक के सिर में गोली लगी है. उसे पुष्पांजलि मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है.
आरोपी गिरफ्तार
मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि आरोपी को रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया है. नंद ग्राम इलाके में ये शादी समारोह था, जहां लड़की पक्ष की तरफ से आए युवक ने हवाई फायरिंग की थी.