ETV Bharat / city

'भारतीय विदेश सेवा' में जाना चाहती हैं देश भर में पहला स्थान पाने वाली हंसिका शुक्ला - Topper

अनुशासन, कड़ी मेहनत और शिक्षकों की बताई बातों को हमेशा अमल में लाने की आदत को सफलता का श्रेय देते हुए हंसिका ने दूसरे सफल विद्यार्थियों को भी अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ये भी कहा कि, परीक्षा के दौरान उनके शिक्षकों और अभिभावकों का पूरा प्यार और सपोर्ट उन्हें मिला.

हंसिका शुक्ला
author img

By

Published : May 2, 2019, 5:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मेरठ रोड स्थित डीपीएस स्कूल की हंसिका शुक्ला ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पूरे देश में आर्टस स्ट्रीम में टॉप किया है. उन्हें पांच में से चार विषयों में पूरे 100 नंबर मिले हैं. केवल अंग्रेजी विषय में उन्हें 99 नंबर मिले हैं.

आईएफएस ऑफिसर बनना चाहती हैं हंसिका शुक्ला

'नहीं था किसी तरह का दबाव'
मीडिया से बातचीत में हंसिका ने कहा कि उन्होंने टॉप करने के बारे में नहीं सोचा था. उन्होंने बताया कि 'मैंने बस अच्छे नंबरों की उम्मीद की थी'. हंसिका अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सारे टीचर और दोस्तों को देती हैं.
क्या अभिभावकों की ओर से परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन का दबाव था? पूछे जाने पर हंसिका कहती हैं कि 'नहीं, मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था.

'पूरा स्कूल सफलता से खुश'
उनकी टीचर अभिलाषा कहती हैं कि, हंसिका एक बेहद अनुशासित छात्रा रही है. उन्होंने बताया कि हंसिका ने शिक्षकों की बातों को हमेशा ध्यान में रखा और इंटरनल एग्जाम से लेकर प्री बोर्ड तक में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हंसिका की सफलता से पूरा स्कूल खुश है और गर्व महसूस कर रहा है. हंसिका की मां भी काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा कि वे गर्व महसूस कर रही हैं.

सिविल सेवा की करेंगी तैयारी
फ्यूचर प्लान के बाबत पूछे जाने पर हंसिका ने बताया कि वो साईकोलॉजी से आगे की पढ़ाई करेंगी और सारा फोकस सिविल सेवा की परीक्षा में देना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि सिविल सेवा के अन्तर्गत भारतीय विदेश सेवा उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
आपको बता दें कि हंसिका की मां शिक्षिका हैं और पिता राज्यसभा में डिप्टी सेक्रेटरी हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मेरठ रोड स्थित डीपीएस स्कूल की हंसिका शुक्ला ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पूरे देश में आर्टस स्ट्रीम में टॉप किया है. उन्हें पांच में से चार विषयों में पूरे 100 नंबर मिले हैं. केवल अंग्रेजी विषय में उन्हें 99 नंबर मिले हैं.

आईएफएस ऑफिसर बनना चाहती हैं हंसिका शुक्ला

'नहीं था किसी तरह का दबाव'
मीडिया से बातचीत में हंसिका ने कहा कि उन्होंने टॉप करने के बारे में नहीं सोचा था. उन्होंने बताया कि 'मैंने बस अच्छे नंबरों की उम्मीद की थी'. हंसिका अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सारे टीचर और दोस्तों को देती हैं.
क्या अभिभावकों की ओर से परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन का दबाव था? पूछे जाने पर हंसिका कहती हैं कि 'नहीं, मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था.

'पूरा स्कूल सफलता से खुश'
उनकी टीचर अभिलाषा कहती हैं कि, हंसिका एक बेहद अनुशासित छात्रा रही है. उन्होंने बताया कि हंसिका ने शिक्षकों की बातों को हमेशा ध्यान में रखा और इंटरनल एग्जाम से लेकर प्री बोर्ड तक में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हंसिका की सफलता से पूरा स्कूल खुश है और गर्व महसूस कर रहा है. हंसिका की मां भी काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा कि वे गर्व महसूस कर रही हैं.

सिविल सेवा की करेंगी तैयारी
फ्यूचर प्लान के बाबत पूछे जाने पर हंसिका ने बताया कि वो साईकोलॉजी से आगे की पढ़ाई करेंगी और सारा फोकस सिविल सेवा की परीक्षा में देना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि सिविल सेवा के अन्तर्गत भारतीय विदेश सेवा उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
आपको बता दें कि हंसिका की मां शिक्षिका हैं और पिता राज्यसभा में डिप्टी सेक्रेटरी हैं.



---------- गाजियाबाद की हंसिका ने सीबीएसई टॉप करके गाजियाबाद ही नहीं देश का नाम रोशन किया है। 500 में से 499 अंक पाकर हंसिका काफी खुश हैं।


हंसिका शुक्ला गाजियाबाद के ही डीपीएस मेरठ रोड स्थित स्कूल में पढ़ती हैं। हंसिका से बात करने पर पता चला कि वह काफी ज्यादा अनुशासित है। उनकी टीचर अभिलाषा का कहना है कि वह काफी ज्यादा अनुशासन का पालन करती आई है। और हमेशा से लगता था कि वह कुछ ना कुछ नाम रोशन जरुर करेंगी। और आज वह काफी खुश हैं। वहीं हंसिका का कहना है कि उनकी माता पिता और टीचर ने उनको काफी ज्यादा सहयोग किया है। सीबीएसई में अगर वह आज मुकाम हासिल कर पाई है तो उसकी वजह उनके माता पिता और उनकी सहेलियां है। सब ने उनको काफी ज्यादा सहयोग किया। जिससे आज मैं इस मुकाम पर पहुंच पाई।


हंसिका ने साइकोलॉजी में 100 अंक प्राप्त किए। हिस्ट्री में भी 100, पॉलिटिकल साइंस में भी 100, और इंग्लिश में 99 अंक प्राप्त किए हैं। उनका कहना है कि मुझे आगे चलकर साइकोलॉजी में पढ़ाई करनी है। और मैं स्मार्ट तरीके से पढ़ती थी। घंटों की जगह इस बात पर फोकस करती थी कि मुझे अच्छे अंक कैसे लाने हैं। हंसिका के पिता मिस्टर शुक्ला राज्यसभा में डिप्टी सेक्रेटरी हैं जबकि हंसिका की मां टीचर है।

बाइट अभिलाषा टीचर
बाइट मा
बाइट हंसिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.