नई दिल्ली/गाजियाबाद: मेरठ रोड स्थित डीपीएस स्कूल की हंसिका शुक्ला ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पूरे देश में आर्टस स्ट्रीम में टॉप किया है. उन्हें पांच में से चार विषयों में पूरे 100 नंबर मिले हैं. केवल अंग्रेजी विषय में उन्हें 99 नंबर मिले हैं.
'नहीं था किसी तरह का दबाव'
मीडिया से बातचीत में हंसिका ने कहा कि उन्होंने टॉप करने के बारे में नहीं सोचा था. उन्होंने बताया कि 'मैंने बस अच्छे नंबरों की उम्मीद की थी'. हंसिका अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सारे टीचर और दोस्तों को देती हैं.
क्या अभिभावकों की ओर से परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन का दबाव था? पूछे जाने पर हंसिका कहती हैं कि 'नहीं, मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था.
'पूरा स्कूल सफलता से खुश'
उनकी टीचर अभिलाषा कहती हैं कि, हंसिका एक बेहद अनुशासित छात्रा रही है. उन्होंने बताया कि हंसिका ने शिक्षकों की बातों को हमेशा ध्यान में रखा और इंटरनल एग्जाम से लेकर प्री बोर्ड तक में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हंसिका की सफलता से पूरा स्कूल खुश है और गर्व महसूस कर रहा है. हंसिका की मां भी काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा कि वे गर्व महसूस कर रही हैं.
सिविल सेवा की करेंगी तैयारी
फ्यूचर प्लान के बाबत पूछे जाने पर हंसिका ने बताया कि वो साईकोलॉजी से आगे की पढ़ाई करेंगी और सारा फोकस सिविल सेवा की परीक्षा में देना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि सिविल सेवा के अन्तर्गत भारतीय विदेश सेवा उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
आपको बता दें कि हंसिका की मां शिक्षिका हैं और पिता राज्यसभा में डिप्टी सेक्रेटरी हैं.