नई दिल्ली/ गाजियाबाद: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. 12वीं का परिणाम 53.4 प्रतिशत रहा है. 91.87 फीसदी स्टूडेंट्स दिल्ली रीजन में पास हुए हैं.
गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है. इन दोनों के 500 से 499 अंक आये हैं.
वहीं, CBSE के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. जबकि दिल्ली क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.87 रहा है.