ETV Bharat / city

यूपी चुनाव में काशी-मथुरा के बाद हज हाउस की एंट्री - हज हाउस और मानसरोवर भवन

प्रभावी मतदाता कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला. समाजवादी सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पहले गाज़ियाबाद में हज हाउस बनता था. आज हमारी सरकार ने कैलाश मानसरोवर भवन बनवा दिया. समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी के बयान पर पलटवार किया है.

haj-house-entry-after-kashi-mathura-in-up-elections
haj-house-entry-after-kashi-mathura-in-up-elections
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 11:05 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 2:01 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अयोध्या, काशी और मथुरा के बाद अब गाज़ियाबाद के हज हाउस की एंट्री भी हो गई है. दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गाजियाबाद के दौरे पर थे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रभावी मतदाता कार्यक्रम में शहर के बुद्धिजीवियों से संवाद किया, जिसके बाद राजीव कॉलोनी पहुंचकर डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.

प्रभावी मतदाता कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला. समाजवादी सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पहले गाज़ियाबाद में हज हाउस बनता था. आज हमारी सरकार ने कैलाश मानसरोवर भवन बनवा दिया. समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी के बयान पर पलटवार किया है. समाजवादी पार्टी के नेता राशिद मलिक ने कहा कैलाश मानसरोवर भवन बनवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं. गाज़ियाबाद में मेट्रो, एलिवेटेड रोड, सिटी फॉरेस्ट, लोहिया पार्क, हिंडन के पुल जो साहिबाबाद को शहर से जोड़ते हैं यह सब समाजवादी पार्टी के बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जमीन खिसक रही है. ऐसे में नेता अटपटे बयान दे रहे हैं.

ध्रुवीकरण की नई किस्त का सहारा! यूपी चुनाव में काशी-मथुरा के बाद हज हाउस की एंट्री

समाजवादी पार्टी के नेता राहुल चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के बयान से साफ जाहिर होता है कि भाजपा चुनाव को किस ओर लेकर जाना चाहती है. जबकि उत्तर प्रदेश में चुनाव विकास के मुद्दे पर होना चाहिए. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने विकास नहीं किया है, जो 2017 में भाजपा सरकार ने वायदे किए थे उस पर सरकार खरी नहीं उतरी है. मुख्यमंत्री को हज हाउस नज़र आया, लेकिन उसके बगल में बना हुआ एलिवेटेड रोड नहीं दिखाई दिया. गाजियाबाद नगर का विकास हुआ है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में हुआ है. भाजपा सरकार में मेट्रो का केवल फीता काटा गया है, जो सपा सरकार ने मेट्रो बनवाई थी. आज भी मेट्रो वहीं तक बनी हुई है. एक भी स्टेशन नया नहीं बना है.

गाजियाबाद में हिंडन नदी के पास बने हज हाउस का शिलान्यास मुलायम सिंह यादव ने 20 मार्च 2005 को किया था. 5 साल पहले सितंबर 2016 में अखिलेश यादव ने हज हाउस का उद्घाटन किया था. छह मंजिला हज हाउस पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों की सहूलियत के लिए बनाया गया था. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद करोड़ों की लागत से बना हज हाउस अनदेखी का शिकार हो गया.

इसे भी पढ़ें : क्योटो, पेरिस के बाद लंदन वाला सब्जबाग... चुनावी जुमलों की आंधी में कहीं गुम हो गया हमारा हिंदुस्तान!

वहीं हज हाउस के जवाब में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कैलाश मानसरोवर भवन बनवाया. 2017 में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैलाश मानसरोवर भवन का शिलान्यास किया था. कैलाश मानसरोवर भवन जुलाई 2020 में बनकर तैयार हुआ. 12 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद पहुंचकर कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया था. मानसरोवर भवन का निर्माण कैलाश मानसरोवर, चारधाम और कांवड़ तीर्थ यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया था. मानसरोवर भवन में कुल 280 तीर्थ यात्रियों को ठहराना है. भवन में दो बेड और चार बेड के कमरे बनाये गए हैं.

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अयोध्या, काशी और मथुरा के बाद अब गाज़ियाबाद के हज हाउस की एंट्री भी हो गई है. दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गाजियाबाद के दौरे पर थे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रभावी मतदाता कार्यक्रम में शहर के बुद्धिजीवियों से संवाद किया, जिसके बाद राजीव कॉलोनी पहुंचकर डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.

प्रभावी मतदाता कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला. समाजवादी सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पहले गाज़ियाबाद में हज हाउस बनता था. आज हमारी सरकार ने कैलाश मानसरोवर भवन बनवा दिया. समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी के बयान पर पलटवार किया है. समाजवादी पार्टी के नेता राशिद मलिक ने कहा कैलाश मानसरोवर भवन बनवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं. गाज़ियाबाद में मेट्रो, एलिवेटेड रोड, सिटी फॉरेस्ट, लोहिया पार्क, हिंडन के पुल जो साहिबाबाद को शहर से जोड़ते हैं यह सब समाजवादी पार्टी के बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जमीन खिसक रही है. ऐसे में नेता अटपटे बयान दे रहे हैं.

ध्रुवीकरण की नई किस्त का सहारा! यूपी चुनाव में काशी-मथुरा के बाद हज हाउस की एंट्री

समाजवादी पार्टी के नेता राहुल चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के बयान से साफ जाहिर होता है कि भाजपा चुनाव को किस ओर लेकर जाना चाहती है. जबकि उत्तर प्रदेश में चुनाव विकास के मुद्दे पर होना चाहिए. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने विकास नहीं किया है, जो 2017 में भाजपा सरकार ने वायदे किए थे उस पर सरकार खरी नहीं उतरी है. मुख्यमंत्री को हज हाउस नज़र आया, लेकिन उसके बगल में बना हुआ एलिवेटेड रोड नहीं दिखाई दिया. गाजियाबाद नगर का विकास हुआ है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में हुआ है. भाजपा सरकार में मेट्रो का केवल फीता काटा गया है, जो सपा सरकार ने मेट्रो बनवाई थी. आज भी मेट्रो वहीं तक बनी हुई है. एक भी स्टेशन नया नहीं बना है.

गाजियाबाद में हिंडन नदी के पास बने हज हाउस का शिलान्यास मुलायम सिंह यादव ने 20 मार्च 2005 को किया था. 5 साल पहले सितंबर 2016 में अखिलेश यादव ने हज हाउस का उद्घाटन किया था. छह मंजिला हज हाउस पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों की सहूलियत के लिए बनाया गया था. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद करोड़ों की लागत से बना हज हाउस अनदेखी का शिकार हो गया.

इसे भी पढ़ें : क्योटो, पेरिस के बाद लंदन वाला सब्जबाग... चुनावी जुमलों की आंधी में कहीं गुम हो गया हमारा हिंदुस्तान!

वहीं हज हाउस के जवाब में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कैलाश मानसरोवर भवन बनवाया. 2017 में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैलाश मानसरोवर भवन का शिलान्यास किया था. कैलाश मानसरोवर भवन जुलाई 2020 में बनकर तैयार हुआ. 12 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद पहुंचकर कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया था. मानसरोवर भवन का निर्माण कैलाश मानसरोवर, चारधाम और कांवड़ तीर्थ यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया था. मानसरोवर भवन में कुल 280 तीर्थ यात्रियों को ठहराना है. भवन में दो बेड और चार बेड के कमरे बनाये गए हैं.

Last Updated : Jan 25, 2022, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.