नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर उप-जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने अयोध्या फैसले से पहले मुरादनगर थाने के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर के मुख्य बिंदुओं पर कार्य के लिए दिशा निर्देश दिए.
इन बातों पर रहेगा विशेष ध्यान
जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के अयोध्या फैसले को लेकर उप-जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश जारी किए. अधिकारियों को मुख्य बिंदुओं पर कार्य करने की हिदायत दी. जिसमें हथियारों की दुकानों का निरीक्षण, क्षेत्र की स्थिति गौशाला पर निगरानी, खुले में ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल. साथ ही सोशल मीडिया पर पूर्ण तरीके से निगरानी रखने के लिए कहा.उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को शांति का संदेश पहुंचाएं और सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय के बारे में भी जागृत कराया जाए.