नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में महागुन मैस्कॉट सोसाइटी (Mahagun Mascot Society) में यहां के गार्ड्स और कुछ बाउंसर्स के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, Video Viral
वीडियो में नजर आ रहा है कि सोसाइटी के मुख्य गेट पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चल रहे हैं. इसमें सोसाइटी के गार्ड्स और कुछ बाहर के बाउंसर्स शामिल हैं. गार्ड्स के हाथ में डंडे, जबकि बाउंसर्स हाथ में बेल्ट थामे नजर आ रहे हैं. गार्ड्स और बाउंसर्स के बीच जब डंडे चलने लगे तो गार्ड्स ने बाउंसरों को गेट के बाहर की तरफ धकेल दिया. घटनास्थल पर पुलिस और लोगों की भीड़ लगी है.
सिक्योरिटी हैंडओवर का बताया जा रहा है विवाद
बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी के हैंड ओवर को लेकर यह विवाद हुआ. अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने सिक्योरिटी बदलने की बात कही गई थी. बताया जा रहा था कि सोसाइटी का हैंडओवर किसी दूसरी एजेंसी को दे दिया जाएगा. रेजिडेंट के सामने पूरी स्थिति साफ नहीं है. अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की तरफ से भी मामले पर कोई बयान भी नहीं आया है.
हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ट्विटर पर बताया है कि स्थानीय पुलिस बल मौके पर है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. माना जा रहा है कि इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों पर मुकदमा दर्ज हो सकता है. इस बारे में सीओ अंशु जैन ने बताया कि मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप