नई दिल्ली/गाजियाबाद : त्याेहारी सीजन में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ काफी बढ़ गई है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. लोग दिवाली और छठ मनाने के लिए अपने घर जा रहे हैं. ऐसे में GRP ने एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर GRP की टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया. शक होने पर यात्रियों से पुलिस ने पूछताछ भी की. इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. पुलिस किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए मुस्तैद है. स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है. पता चला है कि सुरक्षा एजेंसियों ने भी अलर्ट जारी किया है.
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से कई मुख्य रूट पर रेल गाड़ियां चलती हैं. जिसके चलते गाजियाबाद रेलवे स्टेशन काफी व्यस्त रहता है. त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यात्रियों की तलाशी के बाद ही स्टेशन में प्रवेश करने दिया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने को लेकर रेलवे पुलिस ने स्थानीय पुलिस से भी तालमेल बिठाया है. रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे और मेटल डिटेक्टरों की भी तकनीकी जांच-परख की गई. रेलवे पुलिस यात्रियों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
इसे भी पढ़ें : corona updates: पिछले 24 घंटों में 15 हजार से कम कोरोना केस, 549 मौत
कोरोना की दूसरी लहर के बाद से अब तक सबसे ज्यादा भीड़ दिवाली के मौके पर देखने को मिल रही है. मुसाफिरों को कोरोना संबंधी नियमों के बारे में भी रेलवे अधिकारी जागरूक कर रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें. बकायदा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जगह-जगह चस्पा किए गए हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप