ETV Bharat / city

दिवाली और छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़, GRP ने चलाया सघन तलाशी अभियान - cctv and dmd doors checked

दिवाली और छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसलिए गाजियाबाद स्टेशन पर GRP ने सघन तलाशी एवं जागरूकता अभियान चलाया.

grp tightened rly security and atarted friscking
त्यौहारी सीजन में GRP ने बढ़ाई रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा. चलाया तलाशी अभियान
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 7:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : त्याेहारी सीजन में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ काफी बढ़ गई है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. लोग दिवाली और छठ मनाने के लिए अपने घर जा रहे हैं. ऐसे में GRP ने एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर GRP की टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया. शक होने पर यात्रियों से पुलिस ने पूछताछ भी की. इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. पुलिस किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए मुस्तैद है. स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है. पता चला है कि सुरक्षा एजेंसियों ने भी अलर्ट जारी किया है.

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से कई मुख्य रूट पर रेल गाड़ियां चलती हैं. जिसके चलते गाजियाबाद रेलवे स्टेशन काफी व्यस्त रहता है. त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यात्रियों की तलाशी के बाद ही स्टेशन में प्रवेश करने दिया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने को लेकर रेलवे पुलिस ने स्थानीय पुलिस से भी तालमेल बिठाया है. रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे और मेटल डिटेक्टरों की भी तकनीकी जांच-परख की गई. रेलवे पुलिस यात्रियों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

त्यौहारी सीजन में रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी भीड़, GRP ने चलाया तलाशी अभियान

इसे भी पढ़ें : corona updates: पिछले 24 घंटों में 15 हजार से कम कोरोना केस, 549 मौत


कोरोना की दूसरी लहर के बाद से अब तक सबसे ज्यादा भीड़ दिवाली के मौके पर देखने को मिल रही है. मुसाफिरों को कोरोना संबंधी नियमों के बारे में भी रेलवे अधिकारी जागरूक कर रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें. बकायदा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जगह-जगह चस्पा किए गए हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : त्याेहारी सीजन में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ काफी बढ़ गई है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. लोग दिवाली और छठ मनाने के लिए अपने घर जा रहे हैं. ऐसे में GRP ने एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर GRP की टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया. शक होने पर यात्रियों से पुलिस ने पूछताछ भी की. इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. पुलिस किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए मुस्तैद है. स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है. पता चला है कि सुरक्षा एजेंसियों ने भी अलर्ट जारी किया है.

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से कई मुख्य रूट पर रेल गाड़ियां चलती हैं. जिसके चलते गाजियाबाद रेलवे स्टेशन काफी व्यस्त रहता है. त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यात्रियों की तलाशी के बाद ही स्टेशन में प्रवेश करने दिया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने को लेकर रेलवे पुलिस ने स्थानीय पुलिस से भी तालमेल बिठाया है. रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे और मेटल डिटेक्टरों की भी तकनीकी जांच-परख की गई. रेलवे पुलिस यात्रियों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

त्यौहारी सीजन में रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी भीड़, GRP ने चलाया तलाशी अभियान

इसे भी पढ़ें : corona updates: पिछले 24 घंटों में 15 हजार से कम कोरोना केस, 549 मौत


कोरोना की दूसरी लहर के बाद से अब तक सबसे ज्यादा भीड़ दिवाली के मौके पर देखने को मिल रही है. मुसाफिरों को कोरोना संबंधी नियमों के बारे में भी रेलवे अधिकारी जागरूक कर रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें. बकायदा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जगह-जगह चस्पा किए गए हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 30, 2021, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.