ETV Bharat / city

गाजियाबाद: रिवाल्वर के शौक ने ले ली जान, चेक करते समय चल गई गोली - ghaziabad

गाजियाबाद के कोतवाली घंटाघर इलाके में रिवॉल्वर से अचानक चली गोली ज्वेलर को जा लगी. जिससे मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Goldsmith dies in Ghaziabad
गोली लगने से सुनार की मौत
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 11:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कोतवाली घंटाघर थाना क्षेत्र स्थित चौपला बाजार में ज्वेलर्स की गोली संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

गोली लगने से सुनार की मौत


पुलिस की शुरुआती जांच में निकल कर आया है कि एक सुनार अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर बेचना चाहता था और रिवाल्वर देखने के दौरान अचानक गोली चली. जिससे शख्स की मौत हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने की मामले की पुष्टि

पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि चौपला चौराहे के पास संजीव वर्मा उर्फ छोटू की दिव्यांशी ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है. वहीं पास में ही बनवारीलाल सुनील कुमार के नाम से सुनील कुमार भी ज्वेलरी शॉप चलाते हैं. गुरुवार को संजीव, सुनील कुमार की शॉप पर पहुंचे थे. सुनील कुमार को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर बेचनी थी और संजीव वह रिवाल्वर खरीदने के इच्छुक थे.

जांच में जुटी पुलिस
दोनों रिवाल्वर देखते हुए आपस में बातचीत कर रहे थे कि अचानक सुनील कुमार की लाइसेंसी रिवाल्वर से दो गोली चली जो संजीव को लगीं. गोली लगने से संजीव वहीं अचेत होकर गिर पड़े. लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाना चाहा, लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

सीसीटीवी के जरिए मिलेंगे सबूत
पुलिस ने शोरूम पर मौजूद लोगों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ली. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में निकल कर आया है कि सुनील कुमार की लाइसेंसी रिवाल्वर देखते समय दुर्घटनावश गोली चली जो संजीव को लग गई. हालांकि एक साथ दो गोली कैसे चलीं, जिसमें संजीव को अपनी जान गंवानी पड़ी. पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कोतवाली घंटाघर थाना क्षेत्र स्थित चौपला बाजार में ज्वेलर्स की गोली संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

गोली लगने से सुनार की मौत


पुलिस की शुरुआती जांच में निकल कर आया है कि एक सुनार अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर बेचना चाहता था और रिवाल्वर देखने के दौरान अचानक गोली चली. जिससे शख्स की मौत हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने की मामले की पुष्टि

पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि चौपला चौराहे के पास संजीव वर्मा उर्फ छोटू की दिव्यांशी ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है. वहीं पास में ही बनवारीलाल सुनील कुमार के नाम से सुनील कुमार भी ज्वेलरी शॉप चलाते हैं. गुरुवार को संजीव, सुनील कुमार की शॉप पर पहुंचे थे. सुनील कुमार को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर बेचनी थी और संजीव वह रिवाल्वर खरीदने के इच्छुक थे.

जांच में जुटी पुलिस
दोनों रिवाल्वर देखते हुए आपस में बातचीत कर रहे थे कि अचानक सुनील कुमार की लाइसेंसी रिवाल्वर से दो गोली चली जो संजीव को लगीं. गोली लगने से संजीव वहीं अचेत होकर गिर पड़े. लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाना चाहा, लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

सीसीटीवी के जरिए मिलेंगे सबूत
पुलिस ने शोरूम पर मौजूद लोगों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ली. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में निकल कर आया है कि सुनील कुमार की लाइसेंसी रिवाल्वर देखते समय दुर्घटनावश गोली चली जो संजीव को लग गई. हालांकि एक साथ दो गोली कैसे चलीं, जिसमें संजीव को अपनी जान गंवानी पड़ी. पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है.

Intro:गाज़ियाबाद के कोतवाली घंटाघर इलाके में रिवॉल्वर से अचानक चली गोली ज्वेलर को जा लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

रिवॉल्वर खरीदने के लालच में गयी जान

गाजियाबाद के कोतवाली घंटाघर थाना क्षेत्र स्थित चौपला बाजार में ज्वेलर्स की गोली संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की शुरुआती जांच में निकल कर आया है कि एक सुनार अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर बेचना चाहते थे और रिवाल्वर देखने के दौरान अचानक गोली चली जिससे शख्स की मौत हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


Body:रिवॉल्वर देखते अचानक चल गई गोली

पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि चौपला चौराहे के पास संजीव वर्मा उर्फ छोटू का दिव्यांशी ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है। वहीं पास में ही बनवारीलाल सुनील कुमार के नाम से सुनील कुमार ज्वेलरी शॉप चलाते हैं। गुरुवार को संजीव सुनील कुमार के ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे थे। सुनील कुमार को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर बेचनी थी और संजीव वह रिवाल्वर खरीदने के इच्छुक थे।
Conclusion:पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी

दोनों रिवाल्वर देखते हुए आपस में बातचीत कर रहे थे कि अचानक सुनील कुमार की लाइसेंसी रिवाल्वर से दो गोली चली जो संजीव को लगी गोली। गोली लगने से संजीव वहीं अचेत होकर गिर पड़े। लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाना चाहा लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सीसीटीवी के जरिये तह तक जाने में जुटी पुलिस

पुलिस ने शोरूम पर मौजूद लोगों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ली। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में निकल कर आया है कि सुनील कुमार की लाइसेंसी रिवाल्वर देखते समय दुर्घटनावश गोली चली जो संजीव को लग गयी। हालांकि एक साथ दो गोली कैसे चली जिसमें संजीव को अपनी जान गंवानी पड़ी पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है।

बाईट - धर्मेंद्र चौहान / पुलिस क्षेत्राधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.