नई दिल्ली/गाजियाबाद : गंग नहर में छोटा हरिद्वार मंदिर के पास, उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती नहर में कूदने की जिद करने लगी. युवती ने कहा कि उसे ईश्वर के पास मां से मिलने जाना है. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाया, लेकिन वह आत्महत्या की बात पर अड़ी हुई है.
मामला मुरादनगर थाना क्षेत्र के छोटा हरिद्वार मंदिर के पास का है. युवती यहां पर गंग नहर की तरफ बढ़ने लगी. शक होने पर मंदिर के सेवादारों ने युवती को आगे जाने से रोका. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने पूछा तो, युवती ने कहा कि उसकी मां दुनिया में नहीं है और वह मां से मिलने के लिए ऊपर जाना चाहती है. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय बुजुर्ग महिला को बुलाकर भी युवती को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह आत्महत्या की जिद पर अड़ी रही.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: कंस्ट्रक्शन कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
ये भी पढ़ें-पहले खरीदा बकरा और नहीं चुका पाया कीमत तो हो गया खुद 'किडनैप', वीडियो वायरल