ETV Bharat / city

आत्महत्या की जिद पर अड़ी युवती, बोली जाना है मां के पास - गाजियाबाद के गंग नहर में युवती के कूदने का प्रयास

गाजियाबाद के गंग नहर में छोटा हरिद्वार मंदिर के पास एक युवती नहर में कूदकर आत्महत्या करने की जिद कर रही है. पुलिस लगातार युवती काे समझाने का प्रयास कर रही है.

गाजियाबाद में आत्महत्या का प्रयास
गाजियाबाद में आत्महत्या का प्रयास
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 5:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गंग नहर में छोटा हरिद्वार मंदिर के पास, उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती नहर में कूदने की जिद करने लगी. युवती ने कहा कि उसे ईश्वर के पास मां से मिलने जाना है. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाया, लेकिन वह आत्महत्या की बात पर अड़ी हुई है.


मामला मुरादनगर थाना क्षेत्र के छोटा हरिद्वार मंदिर के पास का है. युवती यहां पर गंग नहर की तरफ बढ़ने लगी. शक होने पर मंदिर के सेवादारों ने युवती को आगे जाने से रोका. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने पूछा तो, युवती ने कहा कि उसकी मां दुनिया में नहीं है और वह मां से मिलने के लिए ऊपर जाना चाहती है. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय बुजुर्ग महिला को बुलाकर भी युवती को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह आत्महत्या की जिद पर अड़ी रही.

गंग नहर में युवती के कूदने का प्रयास
पुलिस ने युवती से कई बार पूछा, लेकिन उसने पहचान नहीं बताई है. पुलिस प्रयास कर रही है कि युवती की पहचान हो सके, जिसके बाद उसे घर वापस भेजा जा सके. युवती के पास से कोई दस्तावेज भी बरामद नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि युवती मुरादनगर इलाके की रहने वाली है. पुलिस अभी भी लगातार, उसे समझाने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: कंस्ट्रक्शन कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

ये भी पढ़ें-पहले खरीदा बकरा और नहीं चुका पाया कीमत तो हो गया खुद 'किडनैप', वीडियो वायरल

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गंग नहर में छोटा हरिद्वार मंदिर के पास, उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती नहर में कूदने की जिद करने लगी. युवती ने कहा कि उसे ईश्वर के पास मां से मिलने जाना है. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाया, लेकिन वह आत्महत्या की बात पर अड़ी हुई है.


मामला मुरादनगर थाना क्षेत्र के छोटा हरिद्वार मंदिर के पास का है. युवती यहां पर गंग नहर की तरफ बढ़ने लगी. शक होने पर मंदिर के सेवादारों ने युवती को आगे जाने से रोका. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने पूछा तो, युवती ने कहा कि उसकी मां दुनिया में नहीं है और वह मां से मिलने के लिए ऊपर जाना चाहती है. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय बुजुर्ग महिला को बुलाकर भी युवती को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह आत्महत्या की जिद पर अड़ी रही.

गंग नहर में युवती के कूदने का प्रयास
पुलिस ने युवती से कई बार पूछा, लेकिन उसने पहचान नहीं बताई है. पुलिस प्रयास कर रही है कि युवती की पहचान हो सके, जिसके बाद उसे घर वापस भेजा जा सके. युवती के पास से कोई दस्तावेज भी बरामद नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि युवती मुरादनगर इलाके की रहने वाली है. पुलिस अभी भी लगातार, उसे समझाने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: कंस्ट्रक्शन कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

ये भी पढ़ें-पहले खरीदा बकरा और नहीं चुका पाया कीमत तो हो गया खुद 'किडनैप', वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.