नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में खाली पड़े प्लॉट की बाउंड्री वॉल भरभरा कर गिर गई है. इस हादसे में 10 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं दो बच्चे हादसे में बाल-बाल बच गए हैं. साहिबाबाद की नीलमणि कॉलोनी में खाली प्लॉट की बाउंड्री वॉल करवाई हुई थी, जो जर्जर हो गई थी. मासूम बच्ची और उसके साथ दो बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे. अचानक तेज आवाज आई. बाकी दोनों बच्चों ने देखा कि सोना दीवार की ईंटों के नीचे दब गई है. लोगों की मदद से बच्ची को अस्पताल में एडमिट कराया गया.
परिवार का रो रो कर बुरा हाल
मासूम बच्ची के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि अचानक यह क्या हो गया. परिवार काफी गरीब है और उनके पास इलाज करवाने के लिए भी रुपये नहीं है. कई अस्पतालों में ले जाने के बाद बच्ची को अब इंदिरापुरम के अस्पताल में एडमिट कराया गया है. परिवार मांग कर रहा है कि मामले में जिसकी भी लापरवाही है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
प्लॉट के मालिक की जानकारी जुटा रही पुलिस
हालांकि मामले में पुलिस को अभी लिखित में तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस को जानकारी दी गई है. वहीं पुलिस ने परिवार को आश्वासन दिया है कि प्लॉट के मालिक का पता लगाया जा रहा है और मामले में संबंधित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.