ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लड़की को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूट - ghaziabad crime

गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब घर पर केवल लड़की थी, जबकि घर के अन्य सदस्य बाहर गये हुए थे.

ghaziabad
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में लूट.
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 5:41 PM IST

दिल्ली/गाजियाबाद: पॉश इलाके इंदिरापुरम में दिनदहाड़े लूट की वारदात अंजाम दी गई है. मामला न्याय खंड 3 इलाके का है. इलाके के रहने वाले परिवार के मुखिया शत्रुघ्न अपने काम पर गए हुए थे. परिवार के बाकी सदस्य भी घर के बाहर थे. घर में मौजूद लड़की घर के दरवाजे पर साफ सफाई कर रही थी.

इंदिरापुरम में लूट

आरोप है कि इस दौरान कुछ बदमाश आए और लड़की को बंधक बना लिया. यही नहीं, बदमाशों ने इसके बाद घर में रखे नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की बात कह रही है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत है.

दिन में यह हाल, तो रात में क्या होगा

सुबह करीब 11:00 बजे के बाद यह वारदात अंजाम दी गई. उसके बाद लड़की को बंधक बनाकर गेट पर बाहर से लॉक लगाकर बदमाश फरार हो गए. दिन के उजाले में जब बदमाश इस तरह की वारदात अंजाम दे सकते हैं, तो रात में वह क्या करते होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. लड़की काफी ज्यादा सहमी हुई है. वह शोर भी नहीं मचा पाई थी. फिलहाल लड़की के बयान लेने की कोशिश पुलिस कर रही है.

बदमाशों ने दी पुलिस को चुनौती

गाजियाबाद में बीते दिनों से ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं. सोमवार को भी गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर के घर से चोरी का मामला सामने आया था. यही नहीं वाहन चोरी की वारदातें भी इलाके और आसपास बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस के हाथ लगभग सभी वारदातों में खाली नजर आ रहे हैं. जिससे लोगों में एक तरह का डर पनप रहा है. लोग अब घर में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. रोड पर निकलने वाली महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग की वारदातें भी कम नहीं हुई हैं.

दिल्ली/गाजियाबाद: पॉश इलाके इंदिरापुरम में दिनदहाड़े लूट की वारदात अंजाम दी गई है. मामला न्याय खंड 3 इलाके का है. इलाके के रहने वाले परिवार के मुखिया शत्रुघ्न अपने काम पर गए हुए थे. परिवार के बाकी सदस्य भी घर के बाहर थे. घर में मौजूद लड़की घर के दरवाजे पर साफ सफाई कर रही थी.

इंदिरापुरम में लूट

आरोप है कि इस दौरान कुछ बदमाश आए और लड़की को बंधक बना लिया. यही नहीं, बदमाशों ने इसके बाद घर में रखे नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की बात कह रही है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत है.

दिन में यह हाल, तो रात में क्या होगा

सुबह करीब 11:00 बजे के बाद यह वारदात अंजाम दी गई. उसके बाद लड़की को बंधक बनाकर गेट पर बाहर से लॉक लगाकर बदमाश फरार हो गए. दिन के उजाले में जब बदमाश इस तरह की वारदात अंजाम दे सकते हैं, तो रात में वह क्या करते होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. लड़की काफी ज्यादा सहमी हुई है. वह शोर भी नहीं मचा पाई थी. फिलहाल लड़की के बयान लेने की कोशिश पुलिस कर रही है.

बदमाशों ने दी पुलिस को चुनौती

गाजियाबाद में बीते दिनों से ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं. सोमवार को भी गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर के घर से चोरी का मामला सामने आया था. यही नहीं वाहन चोरी की वारदातें भी इलाके और आसपास बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस के हाथ लगभग सभी वारदातों में खाली नजर आ रहे हैं. जिससे लोगों में एक तरह का डर पनप रहा है. लोग अब घर में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. रोड पर निकलने वाली महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग की वारदातें भी कम नहीं हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.