नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : नोएडा के बाद अब गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जाल में फंसे कुत्ते के बच्चे को बचाने की कोशिश में 12 साल की बच्ची 9वीं मंजिल से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना कविनगर थाना क्षेत्र के गौड़ होम्स सोसायटी की है.
मामला कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम की गौर होम सोसायटी का है. बुधवार को लोगों ने देखा कि 9वीं मंज़िल से 12 साल की बच्ची और एक कुत्ते का बच्चा अचानक नीचे गिर गए. दरअसल बालकनी से गिरने वाला डॉगी बच्ची के घर का पालतू था. बच्ची उसके साथ खेलते-खेलते कब बालकनी में आ गई. परिवार को इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई. पालतू डॉगी अचानक बालकनी में रखे हुए जाल में फंस गया था और नीचे की तरफ गिर गया. बच्ची उसे बचाने के चक्कर में उसके पीछे ही गिर गई. खौफनाक मंजर को बिल्डिंग के गार्ड और आसपास के लोगों ने भी देखा जो काफी दिल दहला देने वाला था.
नोएडा में भी हुआ था हादसा
दो दिन पहले ही नोएडा में बच्चे की बिल्डिंग से गिरकर मौत के बाद यह दूसरा मामला है. दरअसल ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित कासा-ग्रीन वन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति का एक वर्षीय बेटा खेलते समय 12वीं मंजिल की सीढ़ियों से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चे का सोमवार को ही जन्मदिन था और घर में बर्थडे पार्टी की तैयारियां चल रही थीं.
बच्चे की मौत के बाद परिवार में चल रहा जश्न मातम में बदल गया. पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित कासा ग्रीन्स- वन सोसायटी में रहने वाले सत्येंद्र कसाना का एक वर्षीय बेटा रिवान कसाना सोमवार शाम को उनके फ्लैट की 12वीं मंजिल पर खेल रहा था. तभी वह 12वीं मंजिल से सीढ़ियों से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया. इस घटना में रिवान की मौत हो गई.
ऊंची हाउसिंग सोसायटियों में हुए दो हादसे यहां सुरक्षा के इंतजामात पर सवाल खड़े कर रही हैं. आखिर बिल्डिंग बायलॉज का हवाला देकर सोसायटियों की लापरवाही तो नहीं है या फिर बिल्डिंगों के निर्माण में सुरक्षा के खयाल ही नहीं रखे गए.