ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलनः मारपीट तोड़फोड़ के मामले में 200 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज - गाजीपुर बॉर्डर किसान बीजेपी कार्यकर्ता मारपीट

गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. वहीं अब इसे लेकर 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं.

farmers protest clash case
किसान बीजेपी कार्यकर्ता मारपीट
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 12:29 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार सुबह बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच हुई मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने देर रात 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तहरीर में अज्ञात लोगों को भारतीय किसान यूनियन का बताया गया है.

वीडियो के आधार पर होगी पहचान

जानकारी के मुताबिक पुलिस इस घटना से जुड़े हुए सभी वीडियो कब्जे में ले चुकी है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा था कि किस तरह से गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. शाम होते-होते भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने भी मामले में कौशांबी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

ghazipur border farmers protest clash case filed against 200 unknown person
किसान-बीजेपी कार्यकर्ता झड़प

ये भी पढ़ेंः- गाजीपुर बॉर्डर: किसानों-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, देखें पूरी रिपोर्ट

राकेश टिकैत ने कहा था की मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के लोग थे, जबकि बीजेपी के लोगों ने आरोप लगाया था कि मारपीट करने वाले भारतीय किसान यूनियन से जुड़े हुए हैं. जिन्होंने भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि के स्वागत कार्यक्रम के दौरान काले झंडे लहराए और पथराव कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः-UP में जातीय संघर्ष कराना चाहती है भाजपा : BKU

इन धाराओं में मुकदमा

पुलिस ने जो मुकदमा दर्ज किया है, उसमें धारा 147, 148, 323, 352, 427 और 506 शामिल है. इन धाराओं में हमला करने से लेकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और धमकी देने के अलावा उपद्रव की धारा शामिल है. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है और किसान आंदोलन स्थल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रखा गया है.

क्या हैं मामला..?

दरअसल गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर बीते सात महीने से चल रहे किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) के बीच बुधवार को भगदड़ मच गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच हुई मारपीट के दौरान गई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए और कई लोगों को चोटें आईं. वहीं बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Workers) और किसान (Farmers) एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

इस झड़प को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. एक ओर बीजेपी की ओर से राकेश टिकैत पर आरोप लगाए हैं तो वहीं किसानों की ओर से बीजेपी पर निशाना साधा गया.

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार सुबह बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच हुई मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने देर रात 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तहरीर में अज्ञात लोगों को भारतीय किसान यूनियन का बताया गया है.

वीडियो के आधार पर होगी पहचान

जानकारी के मुताबिक पुलिस इस घटना से जुड़े हुए सभी वीडियो कब्जे में ले चुकी है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा था कि किस तरह से गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. शाम होते-होते भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने भी मामले में कौशांबी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

ghazipur border farmers protest clash case filed against 200 unknown person
किसान-बीजेपी कार्यकर्ता झड़प

ये भी पढ़ेंः- गाजीपुर बॉर्डर: किसानों-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, देखें पूरी रिपोर्ट

राकेश टिकैत ने कहा था की मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के लोग थे, जबकि बीजेपी के लोगों ने आरोप लगाया था कि मारपीट करने वाले भारतीय किसान यूनियन से जुड़े हुए हैं. जिन्होंने भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि के स्वागत कार्यक्रम के दौरान काले झंडे लहराए और पथराव कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः-UP में जातीय संघर्ष कराना चाहती है भाजपा : BKU

इन धाराओं में मुकदमा

पुलिस ने जो मुकदमा दर्ज किया है, उसमें धारा 147, 148, 323, 352, 427 और 506 शामिल है. इन धाराओं में हमला करने से लेकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और धमकी देने के अलावा उपद्रव की धारा शामिल है. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है और किसान आंदोलन स्थल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रखा गया है.

क्या हैं मामला..?

दरअसल गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर बीते सात महीने से चल रहे किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) के बीच बुधवार को भगदड़ मच गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच हुई मारपीट के दौरान गई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए और कई लोगों को चोटें आईं. वहीं बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Workers) और किसान (Farmers) एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

इस झड़प को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. एक ओर बीजेपी की ओर से राकेश टिकैत पर आरोप लगाए हैं तो वहीं किसानों की ओर से बीजेपी पर निशाना साधा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.