ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद की बेटी ने जेईई मेन्स में 99.88 प्रतिशत लाकर किया यूपी टॅाप - pal agarwal scored 99.88 percent

गाज़ियाबाद के शास्त्रीनगर इलाके में रहने वाली पल अग्रवाल ने जेईई मेन्स एग्जाम में 99.98 फ़ीसदी परसेंटेज ला कर उत्तर प्रदेश में टॅाप किया. बेटी को उसकी सफलता के लिए बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

Ghaziabad's daughter topped UP by scoring 99.88 percent in JEE Mains
गाज़ियाबाद की बेटी ने जेईई मेन्स में 99.88 प्रतिशत ला कर किया यूपी टॅाप
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 2:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शास्त्रीनगर इलाके में रहने वाली पल अग्रवाल ने जेईई मेन्स एग्जाम में 99.98 फ़ीसदी परसेंटेज हासिल कर पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में टॉप किया है. उन्होंने अपने इस सफलता के अपनी पढ़ाई से संबंधित कुछ ख़ास टिप्स देश के अन्य विध्यार्थी से साथ साझा किए है.

गाज़ियाबाद की बेटी ने जेईई मेन्स में 99.88 प्रतिशत ला कर किया यूपी टॅाप


इस तरह टॉपर बनी पल

पल को एग्जाम में मिली सफलता का एक मुख्य कारण उनकी मोबाइल से दुरी है, वह मोबाइल का इस्तेमाल ना के बराबर करती हैं. सिर्फ ऑनलाइन स्टडी के लिए ही वह मोबाइल फोन यूज़ करती हैं. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया से भी दुरी बना कर रखती है. उनका कहना है कि घंटों स्टडी करने की बजाय,पूरे फोकस के साथ कंटिन्यू स्टडी की जाए, तो बेहतर रिजल्ट हासिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर कोरोना प्रोटोकॉल के साथ शिवालय में पूजा-अर्चना

ये भी पढ़ें : नई शिक्षा नीति पर एनडीएमसी का एक्सपर्ट्स के साथ मंथन

माता पिता और शिक्षक ने दिखाई राह

अपनी इस कामयाबी का श्रेय पल अग्रवाल अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं. बचपन से ही पल अग्रवाल का सपना वैज्ञानिक बनने का है. पल अग्रवाल के पिता बिजनेसमैन हैं और माॅं डॉक्टर हैं. पल अग्रवाल की मां डॉक्टर राखी का कहना है कि बेटी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पूरी तरह दूर रहती है. फिलहाल पल सिर्फ स्टडी पर ही फोकस करती हैं. पल अग्रवाल को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस बेटी पर आज हर कोई गर्व कर रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शास्त्रीनगर इलाके में रहने वाली पल अग्रवाल ने जेईई मेन्स एग्जाम में 99.98 फ़ीसदी परसेंटेज हासिल कर पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में टॉप किया है. उन्होंने अपने इस सफलता के अपनी पढ़ाई से संबंधित कुछ ख़ास टिप्स देश के अन्य विध्यार्थी से साथ साझा किए है.

गाज़ियाबाद की बेटी ने जेईई मेन्स में 99.88 प्रतिशत ला कर किया यूपी टॅाप


इस तरह टॉपर बनी पल

पल को एग्जाम में मिली सफलता का एक मुख्य कारण उनकी मोबाइल से दुरी है, वह मोबाइल का इस्तेमाल ना के बराबर करती हैं. सिर्फ ऑनलाइन स्टडी के लिए ही वह मोबाइल फोन यूज़ करती हैं. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया से भी दुरी बना कर रखती है. उनका कहना है कि घंटों स्टडी करने की बजाय,पूरे फोकस के साथ कंटिन्यू स्टडी की जाए, तो बेहतर रिजल्ट हासिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर कोरोना प्रोटोकॉल के साथ शिवालय में पूजा-अर्चना

ये भी पढ़ें : नई शिक्षा नीति पर एनडीएमसी का एक्सपर्ट्स के साथ मंथन

माता पिता और शिक्षक ने दिखाई राह

अपनी इस कामयाबी का श्रेय पल अग्रवाल अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं. बचपन से ही पल अग्रवाल का सपना वैज्ञानिक बनने का है. पल अग्रवाल के पिता बिजनेसमैन हैं और माॅं डॉक्टर हैं. पल अग्रवाल की मां डॉक्टर राखी का कहना है कि बेटी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पूरी तरह दूर रहती है. फिलहाल पल सिर्फ स्टडी पर ही फोकस करती हैं. पल अग्रवाल को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस बेटी पर आज हर कोई गर्व कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.