नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद महिला जिला अस्पताल की पूर्व महिला सीएमएस का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में वो एक वार्ड ब्यॉय से बात कर रही हैं. ऑडियो में सनसनीखेज बातें सुनाई दे रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश के एक राज्य मंत्री का भी नाम लिया जा रहा है. पूर्व महिला सीएमएस दीपा त्यागी वार्ड ब्यॉय से इस ऑडियो में कहती है कि विभाग में आवास आवंटित करवाने के लिए रिश्वत चलती है.
ऑडियो में वो मौजूदा सीनियर डॉक्टर का नाम लेते ही कहती हैं कि वो डॉक्टर रुपये लेकर आवास आबंटित करवाते हैं. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि ऑडियो में दीपा त्यागी यूपी सरकार के एक राज्य मंत्री का भी नाम ले रही हैं. साथ ही वो कह रही है कि मंत्री भी रुपये लेने में शामिल हैं.
संबंधित सीनियर डॉक्टर ने आरोपों से किया इनकार
बता दें कि वर्तमान में दीपा त्यागी लखनऊ में अपर निदेशक स्वास्थ्य के रूप में कार्यरत हैं. हालांकि ऑडियो सामने आने के बाद दीपा त्यागी की तरफ से उसी वार्ड ब्यॉय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है, जिसके साथ वह बातचीत कर रही हैं. क्योंकि दीपा त्यागी ने पुलिस को बताया है कि ऑडियो में आवाज तो उन्हीं की है, लेकिन ऑडियो से छेड़छाड़ की गई है. इसके पीछे का मकसद पुलिस खंगाल रही है.
वहीं मौजूदा सीएमएस अनुराग भार्गव ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है और सफाई देते हुए खुद का है कि ऑडियो से छेड़छाड़ की बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आवास आवंटित करने की प्रक्रिया रूटीन हो गई है, इसमें किसी का इंवॉल्वमेंट नहीं होता है.
मंत्री ने कही जांच की बात
ऑडियो में जिस मंत्री का नाम लिया जा रहा है, फिलहाल वो लखनऊ गए हुए हैं. हालांकि उन्होंने खुद मामले की जांच करवाने की बात कही है. देखना यह होगा कि आगे क्या कुछ इस मामले में निकल कर सामने आता है. डॉक्टर दीपा त्यागी लखनऊ में एफआईआर करवा रही हैं. ऑडियो पुराना बताया गया है.