नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में गेंहू काटने गई महिला किसान की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का कारण क्या रहा है, इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सिर पर भारी चीज से किया गया है हमला
मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के इकला गांव का है जहां की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामरति की लाश गेहूं के खेत से मिली है, पुलिस के मुताबिक महिला के सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
'किसी से नहीं कोई रंजिश'
परिजनों के मुताबिक महिला के सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया था. परिजनों ने बताया कि महिला सोमवार को खेत में गेहूं काटने के लिए गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी. जिसके बाद देर रात तक महिला की तलाश की गई और सुबह के वक्त महिला की लाश खेतों से बरामद की गई. बता दें कि परिवार वालों ने किसी भी तरह की रंजिश को लेकर इंकार किया है.
पुलिस जांच में जुटी
एसपी देहात नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में टीम जुट गई है और जल्द ही मामले में गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी.