नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है. जहां शराब के नशे में एक युवक कुत्ते की पिटाई कर रहा है. युवक कुत्ते को डंडों से बेरहमी से पीट रहा है. वहीं चोरी-छुपे कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे हैं. मामला मोदीनगर के सीकरी रेलवे फाटक के पास का बताया जा रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तक भी पहुंचा है और पुलिस मामले और वीडियो, दोनों की जांच पड़ताल की बात कह रही है. बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद कुत्ते की मौत हो चुकी है. मामले में अब तक पुलिस को शिकायत नहीं की गई है, लेकिन वीडियो पुलिस को दे दिया गया है.
पीएफए ने की जल्द कार्रवाई की मांग
जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पीएफए ने मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है. संस्था के पदाधिकारी सौरव गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस आरोपी को पकड़ा जाए. आरोपी के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाए.
हिंदू संगठन ने की कार्रवाई की मांग
इस पूरे मामले पर दोषी शख्स के खिलाफ मोदीनगर के हिंदू संगठन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है. हिंदू संगठन के सदस्य आशीष रघुवंशी ने बताया कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसीलिए आज उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया है.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे ही मामले
इस तरह के मामले पहले भी गाजियाबाद में सामने आ चुके हैं और बेजुबानों की पिटाई पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज भी हुआ है. ऐसे आरोपियों को पहले पुलिस जेल भी भेज चुकी है. निश्चित है इस मामले में भी कड़ी कार्रवाई की जरूरत है. हालांकि जरूरत पहले इस बात की है कि मामले की ठोस तरीके से जांच हो.