ETV Bharat / city

तेज रफ्तार बाइक पर बिना हेलमेट जाते पांच युवकों का वीडियो वायरल - पांच युवकों का वीडियो वायरल

एक बाइक हाइवे पर तेज रफ्तार में दौड़ रही है और उस पर पांच युवक बिना हेलमेट के बैठे हुए हैं. बाइक चला रहा युवक बाइक की टंकी पर बैठने पर मजबूर है. सबसे पीछे बैठा युवक लगभग लटक रहा है. कभी भी हादसा हो सकता है. मगर ट्रैफिक पुलिस कहीं नजर नहीं आ रही.

high speed bike
पांच युवकों का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 10:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : कभी आपने रोड पर दौड़ती हुई तेज रफ्तार बाइक पर एक साथ पांच लोगों को बैठे नहीं देखा होगा. अगर दिल्ली में ऐसा हो जाए, तो तुरंत चालान हो सकता है. मगर एनसीआर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ट्रैफिक पुलिस और अपनी जान जाने का कोई डर नहीं है. क्योंकि यहां पर रोड पर ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से कुछ भी संभव है. ऐसा ही एक वीडियो गाजियाबाद से सामने आया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

एक बाइक हाइवे पर तेज रफ्तार में दौड़ रही है और उस पर पांच युवक बिना हेलमेट के बैठे हुए हैं. बाइक चला रहा युवक बाइक की टंकी पर बैठने पर मजबूर है. सबसे पीछे बैठा युवक लगभग लटक रहा है. कभी भी हादसा हो सकता है. मगर ट्रैफिक पुलिस कहीं नजर नहीं आ रही.

पांच युवकों का वीडियो वायरल
मामला गाजियाबाद में लोनी इलाके का है. जहां पर दिल्ली सहारनपुर रोड पर तेज रफ्तार बाइक पर पांच युवक बैठकर जाते दिखाई दिए. युवकों की हालत देखकर यह साफ है कि अगर बाइक का बैलेंस जरा भी बिगड़ गया, तो लगभग पांचों की जान जाना तय है. क्योंकि दिल्ली सहारनपुर रोड पर ट्रैफिक काफी तेज गति से चलता है. पांचों युवकों ने हेलमेट तक नहीं लगा रखा है.

युवकों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पास की फैक्ट्री में काम करते हैं. इन्हें देख कर ऐसा लगता था, मानो यह आए दिन इसी तरह से बाइक पर बैठकर जाते होंगे. इन्हें ना तो ट्रैफिक पुलिस का डर है और ना ही अपनी जान जाने का कोई खौफ है. सवाल पूछने पर हंसते हुए यह बाइक को एक गली में मोड़ कर वहां से रवाना हो जाते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : कभी आपने रोड पर दौड़ती हुई तेज रफ्तार बाइक पर एक साथ पांच लोगों को बैठे नहीं देखा होगा. अगर दिल्ली में ऐसा हो जाए, तो तुरंत चालान हो सकता है. मगर एनसीआर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ट्रैफिक पुलिस और अपनी जान जाने का कोई डर नहीं है. क्योंकि यहां पर रोड पर ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से कुछ भी संभव है. ऐसा ही एक वीडियो गाजियाबाद से सामने आया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

एक बाइक हाइवे पर तेज रफ्तार में दौड़ रही है और उस पर पांच युवक बिना हेलमेट के बैठे हुए हैं. बाइक चला रहा युवक बाइक की टंकी पर बैठने पर मजबूर है. सबसे पीछे बैठा युवक लगभग लटक रहा है. कभी भी हादसा हो सकता है. मगर ट्रैफिक पुलिस कहीं नजर नहीं आ रही.

पांच युवकों का वीडियो वायरल
मामला गाजियाबाद में लोनी इलाके का है. जहां पर दिल्ली सहारनपुर रोड पर तेज रफ्तार बाइक पर पांच युवक बैठकर जाते दिखाई दिए. युवकों की हालत देखकर यह साफ है कि अगर बाइक का बैलेंस जरा भी बिगड़ गया, तो लगभग पांचों की जान जाना तय है. क्योंकि दिल्ली सहारनपुर रोड पर ट्रैफिक काफी तेज गति से चलता है. पांचों युवकों ने हेलमेट तक नहीं लगा रखा है.

युवकों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पास की फैक्ट्री में काम करते हैं. इन्हें देख कर ऐसा लगता था, मानो यह आए दिन इसी तरह से बाइक पर बैठकर जाते होंगे. इन्हें ना तो ट्रैफिक पुलिस का डर है और ना ही अपनी जान जाने का कोई खौफ है. सवाल पूछने पर हंसते हुए यह बाइक को एक गली में मोड़ कर वहां से रवाना हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.