ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बर्थडे और सालगिरह पर पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 1:55 PM IST

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों के लिए एक आर्डर जारी किया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को उनकी सालगिरह और जन्मदिन पर छुट्टी लेने से नहीं रोका जाएगा. इस फैसले के बाद पुलिसकर्मी अपने परिवार वालों के साथ समय बिता पाएंगे.

Ghaziabad SSP Kalanidhi Naithani
Ghaziabad SSP Kalanidhi Naithani

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों को एक नई सौगात दी है. पुलिसकर्मियों को उनकी सालगिरह और जन्मदिन पर छुट्टी लेने से नहीं रोका जाए. इसके लिए एसएसपी ने एक ऑर्डर जारी किया है. एसएसपी के इस आदेश की पूरे पुलिस महकमे में तारीफ हो रही है.

बर्थडे और सालगिरह पर पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी
परिवार के साथ बिता पाएंगे समय


गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी का इस फैसले को लेकर कहना है कि पुलिसकर्मी तनाव मुक्त रह पाएंगे और उनके व्यवहार में भी विनम्रता आएगी. लगातार ड्यूटी करते रहने, और छुट्टी नहीं मिल पाने से पुलिसकर्मी तनाव में रहते हैं और परिवार वालों के साथ समय नहीं बिता पाते हैं. इस फैसले के बाद पुलिसकर्मी अपने परिवार वालों के साथ समय बिता पाएंगे.



महकमे ने किया धन्यवाद


एसएसपी कलानिधि नैथानी के इस फैसले के लिए पूरे महकमे ने धन्यवाद किया है. इसके साथ ही कई पुलिसकर्मियों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर ही छुट्टी लेते हैं और आगे भी इस बात का ख्याल रखेंगे, लेकिन कई बार परिवारिक मजबूरी काफी ज्यादा बढ़ जाती है और छुट्टी नहीं मिल पाती थी. जिससे काफी निराश हो जाते थे मगर एसएसपी के सकारात्मक कदम से निजी रिश्तों के बीच अपनी जिंदगी को वे बेहतर कर पाएंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों को एक नई सौगात दी है. पुलिसकर्मियों को उनकी सालगिरह और जन्मदिन पर छुट्टी लेने से नहीं रोका जाए. इसके लिए एसएसपी ने एक ऑर्डर जारी किया है. एसएसपी के इस आदेश की पूरे पुलिस महकमे में तारीफ हो रही है.

बर्थडे और सालगिरह पर पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी
परिवार के साथ बिता पाएंगे समय


गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी का इस फैसले को लेकर कहना है कि पुलिसकर्मी तनाव मुक्त रह पाएंगे और उनके व्यवहार में भी विनम्रता आएगी. लगातार ड्यूटी करते रहने, और छुट्टी नहीं मिल पाने से पुलिसकर्मी तनाव में रहते हैं और परिवार वालों के साथ समय नहीं बिता पाते हैं. इस फैसले के बाद पुलिसकर्मी अपने परिवार वालों के साथ समय बिता पाएंगे.



महकमे ने किया धन्यवाद


एसएसपी कलानिधि नैथानी के इस फैसले के लिए पूरे महकमे ने धन्यवाद किया है. इसके साथ ही कई पुलिसकर्मियों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर ही छुट्टी लेते हैं और आगे भी इस बात का ख्याल रखेंगे, लेकिन कई बार परिवारिक मजबूरी काफी ज्यादा बढ़ जाती है और छुट्टी नहीं मिल पाती थी. जिससे काफी निराश हो जाते थे मगर एसएसपी के सकारात्मक कदम से निजी रिश्तों के बीच अपनी जिंदगी को वे बेहतर कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.