ETV Bharat / city

गाजियाबाद: SSP बढ़ा रहे पुलिसकर्मियों का मनोबल, सभी थानों को दी गई पिट्ठू मशीन - गाजियाबाद

साहिबाबाद थाने के दोनों संक्रमित पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य में भी काफी तेजी से सुधार हो रहा है. एसएसपी कलानिधि नैथानी रोजाना पुलिसकर्मियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ले रहे हैं.

Ghaziabad SSP has provided pittu machines to all the police stations
Ghaziabad SSP has provided pittu machines to all the police stations
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 12:16 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 3 दिन पहले साहिबाबाद थाने के दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद गाजियाबाद एसएसपी ने सभी थानों को पिट्ठू मशीन उपलब्ध कराई है. इस पिट्ठू मशीन से रोजाना पुलिस की गाड़ियों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. पुलिस इस समय काफी मुश्किल हालात में अपनी ड्यूटी कर रही है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाना सभी की प्राथमिकता है.

बताया जा रहा है कि साहिबाबाद थाने के दोनों संक्रमित पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य में भी काफी तेजी से सुधार हो रहा है. एसएसपी कलानिधि नैथानी रोजाना पुलिसकर्मियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ले रहे हैं.

एसएसपी कलानिधि नैथानी रोजाना पुलिसकर्मियों से ले रहे जानकारी

एसएसपी बढ़ा रहे मनोबल

एसएसपी कलानिधि नैथानी रोजाना सभी पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी लेते हैं और पूछते हैं कि सभी पुलिसकर्मियों के पास सैनिटाइजर और ग्लव्स आदि उपलब्ध हैं या नहीं. वह पुलिस महकमे को यह भी समझाने की कोशिश करते हैं कि आम लोगों के साथ व्यवहार काफी विनम्र रखना है.

उन्होंने पुलिसकर्मियों को यह भी समझाया कि वर्दी काफी किस्मत से मिलती है लेकिन वर्दी पहनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और इसलिए अपने कर्तव्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें. जिससे जनता को मुकम्मल सेवा दे पाएं. पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए लगातार एसएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिए जा रहे हैं.


फायर ब्रिगेड की भी ली जा रही है मदद

थाने और चौकियों के अलावा पिकेट्स और बैरिकेड आदि को सैनेटाइज करने के लिए फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ियों की भी मदद ली जा रही है. जिससे कोई भी ऐसा कोना, ना छूट पाए, जहां पर पुलिसकर्मी दिन रात मेहनत में लगे हुए हैं.


नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 3 दिन पहले साहिबाबाद थाने के दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद गाजियाबाद एसएसपी ने सभी थानों को पिट्ठू मशीन उपलब्ध कराई है. इस पिट्ठू मशीन से रोजाना पुलिस की गाड़ियों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. पुलिस इस समय काफी मुश्किल हालात में अपनी ड्यूटी कर रही है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाना सभी की प्राथमिकता है.

बताया जा रहा है कि साहिबाबाद थाने के दोनों संक्रमित पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य में भी काफी तेजी से सुधार हो रहा है. एसएसपी कलानिधि नैथानी रोजाना पुलिसकर्मियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ले रहे हैं.

एसएसपी कलानिधि नैथानी रोजाना पुलिसकर्मियों से ले रहे जानकारी

एसएसपी बढ़ा रहे मनोबल

एसएसपी कलानिधि नैथानी रोजाना सभी पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी लेते हैं और पूछते हैं कि सभी पुलिसकर्मियों के पास सैनिटाइजर और ग्लव्स आदि उपलब्ध हैं या नहीं. वह पुलिस महकमे को यह भी समझाने की कोशिश करते हैं कि आम लोगों के साथ व्यवहार काफी विनम्र रखना है.

उन्होंने पुलिसकर्मियों को यह भी समझाया कि वर्दी काफी किस्मत से मिलती है लेकिन वर्दी पहनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और इसलिए अपने कर्तव्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें. जिससे जनता को मुकम्मल सेवा दे पाएं. पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए लगातार एसएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिए जा रहे हैं.


फायर ब्रिगेड की भी ली जा रही है मदद

थाने और चौकियों के अलावा पिकेट्स और बैरिकेड आदि को सैनेटाइज करने के लिए फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ियों की भी मदद ली जा रही है. जिससे कोई भी ऐसा कोना, ना छूट पाए, जहां पर पुलिसकर्मी दिन रात मेहनत में लगे हुए हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.