नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी देर रात अचानक नवयुग मार्केट इलाके में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच पहुंच गए. यहां पर उन्होंने कड़कड़ाती ठंड में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की. साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए उनके बीच में ही केक काटा. इसके बाद एसएसपी ने अन्य इलाकों में भी औचक निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
ये भी पढे़:-गाजियाबाद SSP कलानिधि नैथानी ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं
कोहरे के बीच ट्रैफिक पुलिस से संवाद
रोड पर निकले एसएसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था को भी भली-भांति चेक किया. क्योंकि न्यू ईयर से पहले वाली रात में ड्रंक एंड ड्राइव के मामले बढ़ जाते हैं. इस विषय में भी एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस से लगातार संवाद जारी रखा. साथ ही कोहरे को लेकर भी विशेष रूप से लोगों की मदद करने सम्बंधित दिशानिर्देश दिए.