नई दिल्ली/गाजियाबादः नाईट कर्फ्यू का ठीक से पालन नहीं करवा पाने के चलते गाजियाबाद एसएसपी ने सिहानी गेट थाने के इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है. सोमवार आधी रात के बाद एसएसपी अमित पाठक बिना वर्दी के, अचानक गाजियाबाद की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था का रियलिटी चेक करने पहुंच गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने कड़े दिशा निर्देश दिए. एसएसपी ने मधुबन बापूधाम और निवाड़ी के थाना इंचार्ज को भी बदलने का आदेश दिया है.
एसएसपी अमित पाठक ने साफ कर दिया है कि कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार के आदेश के अनुसार नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाना है. सिहानी गेट थाने के इंचार्ज गोपाल शर्मा पर नाइट कर्फ्यू को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप है.
ये भी पढ़ेंःगाजियाबाद: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, 2 फरार
रोड पर जब एसएसपी खुद आधी रात को जायजा लेने के लिए अचानक निकले, तो कई लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा. इसके बाद खुद खड़े होकर, ऐसे लोगों पर कार्रवाई की. एसएसपी ने साफ कर दिया है कि कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिसकर्मियों को भी अंदेशा नहीं था कि एसएसपी अमित पाठक, बिना वर्दी के अचानक व्यवस्था का रियलिटी चेक करने पहुंच जाएंगे.
बता दें बीते हफ्ते गाजियाबाद एसएसपी अमित पाठक ने 21 पुलिसकर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया था. इसके अलावा मसूरी थाने के आठ पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई थी, जिन्होंने छात्रा से मोबाइल छीने जाने के मामले में कार्रवाई नहीं की थी. एक हफ्ते में एसएसपी द्वारा पुलिसकर्मियों पर कई बड़ी कार्रवाई हो चुकी है.