नई दिल्ली: छठ महापर्व को लेकर गाजियाबाद की यातायात पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. पर्व पर लोगों को जाम में न फंसना पड़े इसके लिए हिंडन घाट जाने वाली सड़कों पर रूट डायवर्ट किया गया है.
पुलिस शनिवार दोपहर से रूटडायवर्जन लागू
गाजियाबाद में छठ पर्व का सबसे बड़ा आयोजन हिंडन घाट पर होता है. हजारों श्रद्धालु यहां धूमधाम से यह पर्व मनाते हैं. ऐसे में घाट के आसपास यातायात को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं. यातायात पुलिस शनिवार दोपहर से रूटडायवर्जन लागू कर देगी. वहीं अस्थाई पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है ताकि छठ घाट पर जाने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो.
इस समय होगा रुट डायवर्जन
यातायात पुलिस की जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक छठ घाट पर होने वाली भीड़ को लेकर शनिवार दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे और रविवार तड़के सुबह 4 बजे से 10 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा.
इस दौरान मोहन नगर की ओर से मेरठ तिराहा जाने वाले मालवाहक गाड़ियों को करहैड़ा कट से डायवर्ट कर नागद्वार होते हुए रोटरी गोलचक्कर को भेजा जाएगा.
नया बस अड्डा से मोहन नगर आने वाले मालवाहक वाहन संतोष मेडिकल एनएच-9 और मेरठ तिराहा से एएलटी राजनगर एक्सटेंशन रोड होकर जा सकेंगे. हिंडन घाट से बैराज होते हुए इंदिरापुरम और प्रताप विहार डीपीएस लिंक रोड से इंदिरापुरम को कोई छोटे या बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे. इस ओर जाने वाले वाहन हिंडन पुल से सीधे मोहन नगर या प्रताप विहार से एनएच-9 होकर गंतव्य को जा सकेंगे. हिंडन बैराज पर शनिवार पूरी रात पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।