ETV Bharat / city

मामूली कहासुनी में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हुई कुटाई, वीडियो वायरल - राज नगर एक्सटेंशन मारपीट वीडियो वायरल

गाजियाबाद की एक साेसायटी में मामूली सी झड़प मारपीट में तब्दील हो गई. इससें दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल भी घायल हुआ है.

वीडियो वायरल
वीडियो वायरल
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 10:20 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः सोसायटी में मामूली बात पर गार्ड और निवासियों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल भी घायल हुआ है. हेड कांस्टेबल की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत लिया है. मामले से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.


मामला गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी सोसायटी का है. आरोप है कि यहां पर गार्ड और मेंटेनेंस स्टाफ ने महिला समेत दो निवासियों के साथ बदसलूकी की थी. इसके बाद झगड़े में पूरा मामला तब्दील हो गया. सीसीटीवी फुटेज में दोनों पक्षों को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. सोसायटी में रहने वाले दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.

वीडियो वायरल

हेड कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि मारपीट में उनकी नाक से खून निकला है, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. छह अक्टूबर की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि जब गार्ड और निवासी के बीच मारपीट होती है, तो सोसायटी का गार्ड डंडे से निवासी की पिटाई करने का प्रयास करता है. इसके बाद दो महिलाएं डंडा लेकर आती हैं और फिर गार्ड के डंडे का जवाब डंडे से दिया जाता है.



ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में 14 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध मौत; परिजनों ने एसडीएम की गाड़ी पर किया पथराव



पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि इस बीच खबर यह है कि हेड कांस्टेबल की फैमिली ने फिलहाल सोसायटी छोड़कर गांव में रहने का मन बनाया है. सवाल यह है कि हाई प्रोफाइल सोसायटी में इस तरह की घटना को कैसे देखा जाए.

नई दिल्ली/गाजियाबादः सोसायटी में मामूली बात पर गार्ड और निवासियों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल भी घायल हुआ है. हेड कांस्टेबल की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत लिया है. मामले से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.


मामला गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी सोसायटी का है. आरोप है कि यहां पर गार्ड और मेंटेनेंस स्टाफ ने महिला समेत दो निवासियों के साथ बदसलूकी की थी. इसके बाद झगड़े में पूरा मामला तब्दील हो गया. सीसीटीवी फुटेज में दोनों पक्षों को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. सोसायटी में रहने वाले दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.

वीडियो वायरल

हेड कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि मारपीट में उनकी नाक से खून निकला है, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. छह अक्टूबर की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि जब गार्ड और निवासी के बीच मारपीट होती है, तो सोसायटी का गार्ड डंडे से निवासी की पिटाई करने का प्रयास करता है. इसके बाद दो महिलाएं डंडा लेकर आती हैं और फिर गार्ड के डंडे का जवाब डंडे से दिया जाता है.



ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में 14 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध मौत; परिजनों ने एसडीएम की गाड़ी पर किया पथराव



पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि इस बीच खबर यह है कि हेड कांस्टेबल की फैमिली ने फिलहाल सोसायटी छोड़कर गांव में रहने का मन बनाया है. सवाल यह है कि हाई प्रोफाइल सोसायटी में इस तरह की घटना को कैसे देखा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.