नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं, लेकिन इस वजह से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं हो इसलिए गाजियाबाद के प्राइवेट स्कूल ने ऑनलाइन ट्यूशन सिस्टम की शुरूआत की है. यह सिस्टम बेहद खास है. इसके माध्यम से स्कूल अपनी कक्षाएं रोजाना की तरह चला पा रहे हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि बच्चे घर पर बैठकर क्लास ले रहे हैं और टीचर अपने घर से बच्चों पढ़ा रहे हैं.
हर क्लास के लिए अलग लिंक
इसके लिए हर क्लास का अलग लिंक बनाया गया है. इस लिंक को संबंधित क्लास के बच्चों से शेयर कर दिया जाता है और बच्चे घर पर कंप्यूटर या स्मार्टफोन के माध्यम से ग्रुप वीडियो चैट से जुड़ जाते हैं. खास बात यह है कि इस ऑनलाइन सिस्टम से बच्चे आपस में भी एक दूसरे को देख कर बात कर पा रहे हैं. साथ ही साथ बच्चे टीचर को देखकर उनसे सीधे सवाल-जवाब भी कर पा रहे हैं.
होमवर्क भी दिया जा रहा
स्कूल के बच्चों ने भी बताया कि उनकी पढ़ाई इससे अच्छी तरह से जारी है। रोजाना उन्हें होमवर्क मिल रहा है और रोजाना वह होमवर्क करके क्लास टीचर को ऑनलाइन माध्यम से चेक करवा रहे हैं. उन्हें ऑनलाइन ग्रेड या नंबर भी मिल रहे हैं. इसके अलावा नेक्स्ट सेशन की पढ़ाई से संबंधित बातें भी अभी से बताई जाने लगी हैं.
ऑनलाइन ट्यूटोरियल सिस्टम इसलिए जरूरी
यह सिस्टम इसलिए भी खास है, क्योंकि कभी कोहरा तो कभी बढ़ते पोल्यूशन की वजह से बच्चों की छुट्टियां हो जाती हैं. इसलिए स्कूल ने यह कदम उठाया है जो आगे भी कारगर साबित होगा.