नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में प्रदूषण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां की वायु गुणवत्ता आज सुबह 11 बजे खराब श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों को मुताबिक गाजियाबाद में सुबह 11 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 292 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है.
गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 313 दर्ज किया गया है, जो अत्यंत खराब श्रेणी में है.
शहर | एयर क्वालिटी इंडेक्स |
संजय नगर | 271 |
वसुंधरा | 288 |
इंदिरापुरम | 295 |
लोनी | 312 |
विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में आने वाले समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बीते कई सालों से देखने को मिला है कि अक्टूबर का महीना शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण कहर बरपाना शुरू कर देता है.
बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है, तो इसे अच्छी श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को अत्यंत खराब, 400-500 को गंभीर और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहद गंभीर माना जाता है.