नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी वीडियो को दिखाकर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई जा रही थी. कई जगहों पर बेगुनाह और दिमागी रूप से कमजोर लोगों को बच्चा चोर बताकर उनके साथ मारपीट के वीडियो भी वायरल किए जा रहे थे. इसी क्रम में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ गाज़ियाबाद पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है.
बच्चा चोरों के खिलाफ कार्रवाई
इस पूरे प्रकरण पर एसपी देहात नीरज जादौन का कहना है कि बच्चा चोर बताकर मारपीट की वीडियो वायरल करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वही वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने वालों पर भी पुलिस की साइबर सेल द्वारा नजर रखी जा रही है.
पुलिस को करें सूचित
गांव व शहरी क्षेत्र में भी पुलिस टीमों के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उच्च अधिकारियों द्वारा भी व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जाने के संबंध में एडवाइजरी भी जारी की गई है. एसपी देहात नीरज जादौन ने लोगों से अपील की है कि अगर बच्चा चोरी का कोई मामला लोगों के संज्ञान में आता है वह तत्काल पुलिस को सूचित करें ना कि कानून को खुद हाथ में ले.
बच्चा चोरी के शक में भड़की भीड़
गौरतलब है कि 25 अगस्त को मसूरी थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई थी जब आकाश नगर कॉलोनी में दिल्ली निवासी तीन लोग अनाथ आश्रम के लिए चंदा मांगने गए थे. वहां लोगों ने बच्चा चोर कहते हुए उनके साथ मारपीट की. तो वही मंगलवार को लोनी में एक घटना सामने आई जब एक बुजुर्ग महिला अपने पोते को लेकर बाजार में गई थी.
वहां कुछ लोगों ने महिला को बच्चा चोर बताकर उसके साथ मारपीट कर दी. वही बुधवार को लोनी के ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के पूजा कॉलोनी में बच्चा चोर के शक में एक महिला और पुरुष की भी भीड़ ने बुरी तरह पिटाई कर दी थी.
पुलिस करेगी सख्त कर्रवाई
इन्हीं सब घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अब गाजियाबाद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने बच्चा चोरी की अफवाह उड़ाने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है.