नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोनाकाल की दूसरी लहर के बीच ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की कालाबाजारी के कई मामले सामने आए हैं. इसी को देखते हुए गाजियाबाद में पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर जीवन रक्षक दवाइयों और इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है.
हेल्पलाइन नंबर की मदद से कोई भी व्यक्ति उन लोगों की शिकायत कर सकता है, जो किसी भी जीवन रक्षक सामान को एमआरपी से ज्यादा रेट पर बेच रहा है. पुलिस अधिकारी इस नंबर पर आई शिकायत पर खुद ध्यान रखेंगे. अधिकारियों का कहना है कि कालाबाजारी का शिकार होने वाले लोग इस नंबर के माध्यम से सीधे पुलिस अधिकारियों तक पहुंच पाएंगे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: 20 फीसदी से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 319 की मौत
शिकायतकर्ता का नाम रहेगा कॉन्फिडेंशियल
जो व्यक्ति पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके शिकायत करेगा उसका नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा. 9643322935 इन नंबरों का सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुलिस प्रचार कर रही है. वहीं इस बात को भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की शिकायतें सुनी जा सके और कार्रवाई हो सके.
बता दें कि पिछले 15 दिनों में कालाबाजारी करने वाले कई आरोपियों पर शिकंजा कसा जा चुका है. इन मामलों में भी पुलिस अधिकारियों के पास सीधे शिकायत आई थी. ऐसे में अब हेल्पलाइन नंबर काफी ज्यादा मददगार साबित होगा.
ये भी पढ़ें : तीसरी लहर पर बोले केजरीवाल- हम तैयार, 30 हजार केस आए तो भी कर सकते हैं डील