नई दिल्ली/गाजियाबादः मुरादनगर पुलिस स्टेशन के मेन गेट पर एक हेल्प डेस्क लगाई गई है, जिससे कि पुलिस स्टेशन के अंदर भीड़ इकट्ठा ना हो. इसके साथ ही मेन गेट पर अवरोधक भी लगाए गए हैं, जिससे कि पुलिस स्टेशन के अंदर सीधे वाहन ना जा सके और बड़ी संख्या में लोगों को पुलिस स्टेशन में एकत्रित होने से रोका जा सके.
मुरादनगर पुलिस स्टेशन के मेन गेट पर जिन पुलिसकर्मियों की हेल्प डेस्क पर ड्यूटी लगाई गई है. उन्हें पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिसकर्मी मास्क के साथ सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करेंगे. साथ ही शिकायत लेकर आने वाले लोगों के हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही उनकी बातों को सुनेंगे.
गाजियाबाद पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई वह भी सुरक्षा के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे. गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही पुलिसकर्मी की ड्यूटी लाॅकडाउन का पालन कराने में लगी हुई हैं.
इसी दौरान कई पुलिसकर्मी भी बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. इसी को देखते हुए जिले के पुलिस स्टेशनों के मेन गेट पर हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई हैं.