नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के लोनी इलाके में एसपी देहात ने मुख्य बाजार, रामलीला मैदान और दुर्गा मंदिरों का जायजा लिया. यहां पर लोगों को कोरोना से बचाव के इंतजामों को लेकर जागरूक किया गया. कई जगह पर लोग मास्क पहने नहीं दिखाई दिए, उन्हें समझाया गया. एसपी के साथ सीओ और विशेष पुलिस बल भी साथ में था. सीसीटीवी भी चेक किए गए.
रामनवमी और दशहरे पर काफी भीड़ रहने की संभावना के चलते सुरक्षा और कोविड-19 इंतजामों को पूरी तरह से चेक किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दशहरे पर ड्रोन कैमरे की मदद भी निगरानी के लिए ली जा रही है. सीसीटीवी कैमरों की संख्या पहले ही बढ़ा दी गई थी. वहीं सबसे बड़ी चुनौती लोगों से कोरोना नियम का पालन करवाने की है.
ये खबर भी पढ़ेंः अवैध पटाखा फैक्ट़्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में खतरनाक केमिकल बरामद
ये खबर भी पढ़ेंः लखीमपुर में मरने वाले किसानों की अंतिम अरदास पर गाजीपुर बॉर्डर पर हुआ हवन
अधिकतर लोग जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं, जिन्हें पुलिस जागरूक कर रही है. वही दिल्ली यूपी की सीमाओं पर किसान आंदोलन चल रहा है, वहां की सुरक्षा भी देखनी है. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट है, जिस पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. वाहन चेकिंग पुलिस की प्राथमिकता में है. अधिकारी खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.