नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना के हॉटस्पॉट की सीलिंग के दौरान नियंत्रित क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है. इनमें नंद ग्राम में धार्मिक स्थल के पास का इलाका, मोहन नगर की सेवियर सोसाइटी, पसोंडा, वसुंधरा 2b, भोपुरा की ऑक्सी होम सोसाइटी, लोनी, मसूरी, कौशांबी की एक सोसाइटी, वैशाली सेक्टर 6 की एक सोसाइटी, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 का एक हिस्सा और राज नगर एक्सटेंशन की केडीपी सोसाइटी शामिल हैं.
नियंत्रित क्षेत्र पूरी तरह रहेंगे सील
इन हिस्सों को फिलहाल पूरी तरह से सील रखा जाएगा. लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जरूरी सामान की व्यवस्था यहां पूरी तरह से होगी. पैनिक होने की जरूरत नहीं है.
गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आधिकारिक रूप से उपरोक्त 11 जगहों के बारे में ही बताया गया है. हालांकि कहा यह जा रहा है कि दो अन्य सोसाइटी भी सील रखी जा सकती हैं.