गाजियाबाद : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली में बीते 30 नवम्बर को एक मेहंदी समारोह में शामिल होने आये दो युवकों की हत्या की घटना का गाजियाबाद पुलिस ने खुलासा किया है. एक बैंकट हॉल के बाहर दोनों युवकों पर गोलियां बरसाकर हत्या की गयी थी. मौके पर दोनों को कई गोलियां मारी गई थी.
साथ ही पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुऐ दो शातिर हत्यारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक डबल मर्डर की इस सनसनीखेज वारदात को लाखों रुपये के लेनदेन के चलते अंजाम दिया गया था.
पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा
गाजियाबाद के पॉश इलाके वैशाली में बीती 30 नवम्बर की रात एक मेहंदी समारोह में एम्ब्रोशिया पैलेस नामक बैंकट हॉल में शामिल होने आये थे. दिल्ली के रहने वाले आनंद सिंह और विक्रम सिंह की सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी.
मौके पर मिली सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को जानकारी मिली थी. हत्या की वारदात को परिचितों ने ही अंजाम दिया था. हत्या के इस मामले में तीन लोग मनोज यादव, सुनील यादव और धीरज मित्रा नामक तीन हत्यारों की तलाश पुलिस वारदात के बाद से कर रही थी. गाजियाबाद पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुऐ हत्या में शामिल दो शातिर हत्यारे मनोज यादव मुरादनगर और सुनील यादव बिसरख का रहने वाला है .
पुलिस के मुताबिक
इस पूरे मामले में एएसपी केशव कुमार का कहना है कि आरोपी मनोज यादव, सुनील व धीरज मित्रा और दोनों मृतक आनंद सिंह एवं विक्रम सिंह के बीच करीब 32 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद था. जिसकी वजह से वारदात से करीब 4 माह पहले इनके बीच कहासुनी हुई थी. और आपस मे बोल चाल बन्द हो गयी थी. देर रात बैंकट हॉल के बाहर निकलने के बाद दोनों की हत्या कर फरार हो गये थे.हत्या में शामिल सुनील यादव और मनोज यादव को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. और आरोपी को जेल भेजा गया है.वहीं एक आरोपी फरार चल रहा है.
फरार की तलाश
दोनों शातिर बदमाशो की तलाश में पुलिस जुटी थी. और इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कौशाम्बी इलाके से आज दोनों हत्यारो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्या के दौरान इस्तेमाल की गई दो पिस्टल के साथ तीन जिंदा कारतूस भी बदमाशों से बरामद किया गया है. अब पुलिस इनके तीसरे फरार साथी की तलाश में जुटी है.