ETV Bharat / city

नरसिंहानंद सरस्वती की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विवादित बयान पर गाजियाबाद पुलिस ने दिए जांच के निर्देश - विवादित बयान पर गाजियाबाद पुलिस करेगी जांच

महंत नरसिंहानंद सरस्वती की मुश्किल एक बार फिर से बढ़ सकती हैं. उन्होंने एक वीडियो में मोहम्मद साहब और महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं हैं. पुलिस ने वीडियो के जांच का निर्देश (Ghaziabad Police gave instructions to investigate) दे दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 9:12 AM IST

गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती की मुश्किल एक बार फिर से बढ़ सकती हैं. उनका एक आपत्तिजनक बयान (Controversial statement of Narasimhanand) देते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश (Ghaziabad Police gave instructions to investigate) दिया है. वीडियो में नरसिंहानंद सरस्वती ने महात्मा गांधी और मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है.

बता दें नरसिंहानंद सरस्वती अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने मोहम्मद साहब और महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं हैं. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके उन्होंने कहा कि अपने इतिहास का आकलन किए बिना कोई कौम जीवित नहीं रह सकती है. मोहम्मद और गाँधी दो ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्होंने भारतवर्ष के इतिहास पर सर्वाधिक असर डाला है. इनकी सच्चाई को पता नही क्यो सारी दुनिया से छिपाया जाता है. आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्या वास्तव में ये ही दो व्यक्ति हैं.

नरसिंहानंद का विवादित बयान
नरसिंहानंद का विवादित बयान

उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि मोहम्मद के बारे में मुसलमानों द्वारा लिखी बातों को कहने पर भारतवर्ष में अनेक हिन्दुओं की निर्मम तरीके से हत्या कर दी जाती है और गांधी का सच बोलने वाले को जेल में डाल दिया जाता है. कुछ भी हो पर हम इनकी सच्चाई पूरी दुनिया के सामने लाकर ही रहेंगे.

नरसिंहानंद का विवादित बयान

ये भी पढ़ें: नशे के लिए इंजीनियर बन गया लुटेरा, घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से की लूटपाट

इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह 16 अक्टूबर एक हस्ताक्षर अभियान चलाने वाले हैं, इसमें महात्मा गांधी और मोहम्मद साहब के बारे में लोगों से कुछ सवाल पूछा जाय़ेगा. इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे. इसके पहले भी हाल ही में नरसिंहानंद सरस्वती मेरठ के लिए पदयात्रा निकलना चाहते थे लेकिन धारा 144 होने के चलते उन्हें ऐसा नहीं करने दिया गया था, जिसके बाद वह काफी भड़क भी गए थे.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती की मुश्किल एक बार फिर से बढ़ सकती हैं. उनका एक आपत्तिजनक बयान (Controversial statement of Narasimhanand) देते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश (Ghaziabad Police gave instructions to investigate) दिया है. वीडियो में नरसिंहानंद सरस्वती ने महात्मा गांधी और मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है.

बता दें नरसिंहानंद सरस्वती अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने मोहम्मद साहब और महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं हैं. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके उन्होंने कहा कि अपने इतिहास का आकलन किए बिना कोई कौम जीवित नहीं रह सकती है. मोहम्मद और गाँधी दो ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्होंने भारतवर्ष के इतिहास पर सर्वाधिक असर डाला है. इनकी सच्चाई को पता नही क्यो सारी दुनिया से छिपाया जाता है. आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्या वास्तव में ये ही दो व्यक्ति हैं.

नरसिंहानंद का विवादित बयान
नरसिंहानंद का विवादित बयान

उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि मोहम्मद के बारे में मुसलमानों द्वारा लिखी बातों को कहने पर भारतवर्ष में अनेक हिन्दुओं की निर्मम तरीके से हत्या कर दी जाती है और गांधी का सच बोलने वाले को जेल में डाल दिया जाता है. कुछ भी हो पर हम इनकी सच्चाई पूरी दुनिया के सामने लाकर ही रहेंगे.

नरसिंहानंद का विवादित बयान

ये भी पढ़ें: नशे के लिए इंजीनियर बन गया लुटेरा, घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से की लूटपाट

इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह 16 अक्टूबर एक हस्ताक्षर अभियान चलाने वाले हैं, इसमें महात्मा गांधी और मोहम्मद साहब के बारे में लोगों से कुछ सवाल पूछा जाय़ेगा. इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे. इसके पहले भी हाल ही में नरसिंहानंद सरस्वती मेरठ के लिए पदयात्रा निकलना चाहते थे लेकिन धारा 144 होने के चलते उन्हें ऐसा नहीं करने दिया गया था, जिसके बाद वह काफी भड़क भी गए थे.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.