नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में मशहूर कंपनियों के नकली ट्रैक सूट बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस प्रशासन ने छापेमारी की. पुलिस ने मौके से करीब 40 लाख रुपये कीमत के ब्रांडेड कंपनियों के नकली ट्रैक सूट को बरामद किया. लोनी के सीओ राजकुमार पांडे ने बताया कि शिव नरेश कंपनी के मालिक द्वारा सूचना दी गई थी कि लोनी के डीएलएफ स्थित शंकर विहार कॉलोनी में फर्जी तरीके से फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है.
वहां शिव नरेश और अन्य नामी कंपनियों के नाम के फर्जी टैग लगा कर ट्रैक सूट और दूसरे उत्पाद तैयार कर रहे थे. बता दें कि टीम गठित कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत को सही पाया. ब्रांडेड कंपनियों के नकली सामान को बना कंपनियों को लाखों का चूना लगाया जा रहा था. वहीं मौके से फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया.