दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने धनतेरस की रात शहर में हुई बड़ी चोरी का खुलासा किया है. पुलिस टीम ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से करीब ढाई किलो चांदी, सोना और तमंचे बरामद हुए हैं. पुलिस का दावा है कि ये आरोपी अंतरराष्ट्रीय लूट गैंग के सदस्य हैं.
लुटेरों का यह गिरोह देश के कई राज्यों के साथ ही नेपाल में भी लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. इस गिरोह में कई राज्यों के शातिर बदमाश शामिल हैं. फिलहाल नेपाल निवासी सरगना समेत कई आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिस के मुताबिक धनतेरस की रात जिले की एक ज्वेलरी शोरूम में चोरी की थी. शालीमार गार्डेन इलाके में बीती 2 नवंबर को ज्वेलरी शॉप के पड़ोस वाली दुकान को किराए पर लिया गया था. रात के समय दुकान से सुरंग बनाई गई. फिर ज्वेलरी शॉप में दाखिल होकर चोरों ने लाखों की ज्वेलरी चुराई थी.
पुलिस ने भीम, मोहम्मद कमरूद्दीन शेख, इख्तार हुसैन और किरण कुमार नाम के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, जबकि दो आरोपी झारखंड और असम के रहने वाले हैं. फिलहाल गैंग के तीन सदस्य फरार हैं. जिनमें से एक नेपाल का भी बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : अमर कॉलोनी की रघुनाथ मंदिर में लाखों की चोरी
पुलिस के मुताबिक इस गैंग से 4400 ग्राम सोने व चांदी के आभूषण और कुछ नकदी भी बरामद की गई है. गैंग के सदस्य वारदात अंजाम देने के बाद अपने-अपने राज्यों में चले जाते थे. थोड़े दिनों बाद योजना बनाकर फिर से वारदात अंजाम देते थे. पुलिस को अब नेपाल में रहने वाले इस गैंग के सरगना की तलाश है.