नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस ने साल 2021 का पहला दिन नन्हे बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया. ट्रॉनिका सिटी थाने में इलाके के सभी बच्चों को इनवाइट किया गया था. थाने में ही एसपी देहात और तमाम पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में इलाके की बच्ची से केक कटवाया गया.
बच्चों को मिले उपहार
यही नहीं सभी बच्चों को यहां उपहार भी दिए गए. एसपी देहात का कहना है आज का दिन काफी शुभ है. भारत में कन्या के हाथ से शुभ कार्य करवाए जाते हैं. इसलिए नन्ही बच्ची से यहां केक कटवाया गया और नए साल को सेलिब्रेट किया गया. बच्चे भी इस दौरान काफी खुश नजर आए और उन्होंने पुलिस के जवानों के लिए कविताएं सुनाई और उन्हें शुभकामनाएं दी.
लंच बॉक्स और किताबें की गई भेंट
पुलिसकर्मी द्वारा बच्चों को उपहार में किताबें और लंच बॉक्स दिए गए. इसके साथ ही सब ने मिलकर देश में अमन चैन शांति बने रहने की कामना की. बच्चों की मौजूदगी से थाने में काफी रौनक दिखाई दी। इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे. पुलिसकर्मी द्वारा बच्चों को खुद की रक्षा करने हेतु बातें भी बताई गई. पुलिस अधिकारी का कहना है कि नए साल का आगाज काफी सकारात्मक तरीके से करने का प्रयास किया गया है.
महिला संबंधी अपराधों पर लगेगी रोक
एसपी देहात ने कहा कि नए साल पर पुलिस का दृढ़ निश्चय यही रहेगा कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके. इसके लिए समाज के लोगों का साथ भी जरूरी है. जिनसे सामंजस्य बनाने की कोशिश हमेशा पुलिस करती रही है और उसी कड़ी में आज नववर्ष की शुरुआत काफी खूबसूरत तरीके से की गई. जिसमें बच्चों ने चार चांद लगा दिए.